
दुर्ग / नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग एवं विधि विधायी प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन समिति की आवश्यक बैठक प्रभारी के कक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में विभाग द्वारा चर्चा की गई। जिसने स्थापना शाखा से प्लेसमेंट में नए रखे गये कर्मचारियों ओर पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों के संख्या के संबंध में चर्चा की गई।इसके अलावा लगभग 20 वर्षों से दुर्ग नगर पालिक निगम का सेटअप नही बना हुआ है।
इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल की सहमती से नगर निगम समान्य प्रशासन द्वारा सभी निगम के विभागों के लिए दुर्ग शहर की जनसंख्या के आधार पर नए सेटअप की तैयारी कर रही हैं।समिति के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी ने बताया कि शहर व वार्डो के बढ़ने के साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों के रिटायर्मेंट से रिक्त पदों को ध्यान में रख कर नए सेटअप की रूपरेखा तैयार करने समिति की बैठकआयोजित कर बनाई गई गई।
उन्होंने बैठक में ये भी बताया कि नवीन पदसंरचना हेतु कमेटी का गठन कर दुर्ग निगम में पदों की पूर्ति किया जावेगा। प्रभारी व समिति के सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 55 कर्मचारियों की जानकारी हेतु निर्णय लिया गया कि वे कहा कार्यरत है। बैठक के समय नगर निगम से संबंधित विधि विभाग में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में मौजूद समिति के सदस्य पार्षद गायत्री साहू,,बृजलाल पटेल,लीना देवांगन,निर्मला साहू,मनीष बघेल,निज आयुक्त शुभम गोईर, सत्यनारायण शर्मा,स्थापना लिपिक हेमलता वर्मा मौजूद रहें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे