Alia Bhatt: नेपोटिज्म की बहसबाजी में ये क्या कह गईं आलिया भट्ट! बोलीं- मैं प्रिवलेज्ड हूं…

Alia Bhatt Interview: एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अदाकारी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. ऐसा बहुत ही कम होता है जब आलिया भट्ट की किसी कंट्रोवर्सी का हिस्सा बनें, लेकिन हाल में एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म की बहसबाजी पर ऐसा रिएक्शन दे दिया है जो शायद आग में घी डालने का काम कर सकता है. आलिया भट्ट ने एक इंटरनेशनल मैग्जीन को इंटरव्यू दिया है जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि वह प्रिवलेज्ड हैं लेकिन अपने काम को हल्के में नहीं लेती हैं.
आलिया भट्ट ने कहा- ‘मैं प्रिवलेज्ड हूं…’
आलिया बोलीं- मैं अपना काम हल्के में नहीं लेती…!
आलिया भट्ट ने इंटरव्यू में कहा- वह मानती हैं कि उन्हें एक हेड स्टार्ट मिला और इस फैक्ट को स्वीकारती हैं कि वह प्रिवलेज्ड हैं, यही कारण है कि वह हर दिन अपना 100 प्रतिशत देती हैं. आलिया भट्ट ने साथ ही कहा- वह अपने काम को कभी भी हल्के में नहीं लेती हैं और उनके अनुसार, यही वह कर सकती हैं कि अपना सिर झुकाकर काम करती रहें.
बता दें, आलिया भट्ट के लिए साल 2022 काफी खास रहा है. बैक-टू-बैक तीन हिट फिल्में- गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र और डॉर्लिंग्स के साथ उनकी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से शादी हुई. और फिर शादी के कुछ ही महीनों में एक्ट्रेस एक बेबी गर्ल की मां बनीं. आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे