रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की ‘यह जवानी है दीवानी’ का दूसरा पार्ट हो रहा है तैयार? एक्टर ने दिया बड़ा हिंट…

Ranbir Kapoor Reveals Plan about Yeh Jawaani Hai Deewani 2: बॉलीवुड में ऐसी कई सारी फिल्में हैं जिन्हें रिलीज के काफी समय बाद भी पसंद किया जाता है और इन फिल्मों में अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) की ‘यह जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawaani Hai Deewani) शामिल है. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की केमिस्ट्री के आज भी लोग दीवाने हैं. हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट, ‘यह जवानी है दीवानी 2’ के बारे में बात की और फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया. रणबीर ने बताया कि किस तरह उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर, अयान मुखर्जी के साथ इस सीक्वेल के बारे में डिस्कशन किया है. आइए जानते हैं कि इस बारे में रणबीर ने क्या-क्या कहा है…
Yeh Jawaani Hai Deewani 2 में नजर आएंगे रणबीर-दीपिका?
‘यह जवानी है दीवानी 2’ की स्टोरी के बारे में बात करते हुए रणबीर ने फैंस से कहा कि इस फिल्म की स्टोरीलाइन पर भी काफी बातचीत हुई है. रणबीर कहते हैं कि हो सकता है कि बनी (Ranbir), नैना (Deepika), अदिति (Kalki) और अवि (Aditya) की जिंदगी दस साल बाद किस मोड़ पर खड़ी है, इसपर फिल्म फोकस करे. एक पुराने इंटरव्यू में भी रणबीर ने बताया था कि ऐसा हो सकता है कि अयान दो-तीन साल में इस फिल्म को बनाए; वो ऐसा इसलिए भी नहीं कर पा रहे क्योंकि ब्रह्मास्त्र काफी समय ले रही है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे