
निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के आरोपी कंपनीयों पर कार्यवाही
दुर्ग / जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के अंतर्गत संपूर्ण स्वच्छता को प्राप्त करने के लिए ओ.डी.एफ. प्लस के सभी घटकों पर ग्रामीण समुदाय में व्यापक जागरूकता पैदा करने के लक्ष्य के साथ ग्रामीण समुदाय के व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने एवं ओ.डी.एफ. प्लस गांव व ओ.डी.एफ. प्लस जिला निर्माण के क्रम में आई.ई.सी. गतिविधियों की योजना, कार्यान्वयन, निगरानी और प्रगति के लिए जिला स्तर पर आई.ई.सी. प्रकोष्ठ का गठन किया गया हैं। साथ ही प्रकोष्ठ को कार्य दायित्व सौंपे गये है।
जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार आई.ई.सी. प्रकोष्ठ के संयोजक जिला समन्वयक, जिला पंचायत दुर्ग गिरीश माथुरे होंगे तथा जिला सलाहकार, जिला पंचायत दुर्ग राजेश तांडेकर, विकासखंड समन्वयक जनपद पंचायत दुर्ग रविशंकर सिंह खुसरो, विकासखंड समन्वयक, जनपद पंचायत धमधा रिपुसूदन उमरे एवं विकासखंड समन्वयक, जनपद पंचायत पाटन नीलमणी चंदेल सदस्य बनाए गए हैं।
मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डांडेसरा के वार्ड नं. 4, तहसील व जिला दुर्ग निवासी राजेन्द्र देशमुख की विगत 23 जुलाई 2022 को खेत में कार्य के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व आपदा प्रबंध के प्रावधानों के अनुरूप मृतक राजेन्द्र देशमुख की पत्नि श्रीमती सरिता बाई देशमुख को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
अभियान चलाकर बनाए गए 44042 छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र –
दुर्ग / जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को स्कूली योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्कूलों में विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके लिए स्कूलों में पीटीएम (पैरेन्ट्स टीचर मिटिंग) आयोजित की गई। जिसमें छात्रों व पालकों की उपस्थिति में वांछित दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए दस्तावेज जमा कराए गए। दुर्ग, धमधा तथा पाटन विकासखण्ड के संबंधित एसडीएम द्वारा जिले में अब तक कुल 44 हजार 42 पात्र छात्र-छात्राओं के सफलतापूर्वक जाति प्रमाण पत्र बनाए गए।
विकासखण्ड दुर्ग अंतर्गत 9 हजार 21, विकासखण्ड धमधा अंतर्गत 14 हजार 2 सौ 7 एवं विकासखण्ड पाटन अंतर्गत 20 हजार 8 सौ 14 विद्यार्थी सम्मिलित है। उल्लेखनीय है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भी कई हितग्राही को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है। जिले में निरंतर प्रमाण पत्र बनाने का कार्य जारी है। जिला प्रशासन द्वारा इतने कम समय में सर्वाधिक जाति प्रमाण पत्र बनाना जिले की बहुत बड़ी उपलब्धि है।
सीसीटीवी इंस्टालेशन एवं इंलेक्ट्रिशयन का प्रशिक्षण लेकर युवक प्राप्त कर सकते है स्वरोजगार
दुर्ग / बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, दुर्ग भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रशिक्षण संस्थान है। यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार विकास को सुगम बनाना है। आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्म-उत्पादकता, सशक्तिकरण, कौशल विकास, उद्यमिता, बैकिंग और वित्तीय सेवाओं के बारे में शिक्षण प्रदान करते हैं।
आरसेटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से, ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में मदद मिलती है। इसी उद्देश्य से संस्थान द्वारा आगामी महीनों में ग्रामीण क्षेत्र के युवक एवं युवतियों हेतु 10 मई 2023 से सीसीटीवी इंस्टालेशन एवं सर्विस (13 दिन) व इलेक्ट्रीशियन (30 दिन) प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, मार्कशीट, पासपोर्ट फोटो की छायाप्रति अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए 0788-2961973, शंकराचार्य हॉस्पिटल के पास, जुनवानी, भिलाई में संपर्क कर सकते हैं।
4 मई को मेगा प्लेसमेंट कैम्प, रोजगार के लिए युवा पहुंचे बी.आई.टी. कॉलेज –
दुर्ग / जिले में संचालित रोजगार कार्यक्रम सृजन के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 4 मई को प्रातः 10.00 बजे बी.आई.टी. कॉलेज दुर्ग में किया जायेगा। मेगा प्लेसमेंट कैम्प में 10 नियोक्ताओं के माध्यम से लगभग 5500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेगी। इस मेगा प्लेसमेंट कैम्प का लाभ युवा ले सकें इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा अपनी उपस्थिति कैम्प स्थल पर दर्ज कराए।
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर हैनरी डुनॉट को किया याद
दुर्ग / कलेक्टर व अध्यक्ष, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला दुर्ग पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की प्रेरणा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला दुर्ग डॉ. जेपी मेश्राम तथा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग अभय जायसवाल के मार्गदर्शन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी दुर्ग के द्वारा 08 मई 2023 विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर फादर ऑफ द रेडक्रॉस एण्ड मूवमेंट हैनरी डुनॉट को याद किया गया।
कार्यक्रम की शुरूवात में जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग की उपस्थिति में सर जीन हैनरी डुनॉट के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के द्वारा बताया गया कि रेडक्रॉस की सेवा ही उनकी पहचान है, इसी तरह जीवन में हमेशा मानव सेवा को अपनाना चाहिए। इसके पश्चात काउंसलर एवं वॉलेण्टियर को कोरोना के नियमों का पालन करने तथा इसके प्रति सभी नागरिकों को जागरूक किया जाना है। इसके पश्चात् यूथ एवं जुनियर रेडक्रॉस छात्र-छात्रओं एवं काउंसलरों के द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जुनियर रेडक्रॉस के द्वारा आयोजित पैदल रैली जागरुकता कार्यक्रम को सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी तनवीर अकील ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, रैली शहर के प्रमुख मार्गाे से गुजरते हुए एड्स जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए भ्रमण किये ।
इस दौरान युथ एवं जुनियर रेडक्रॉस छात्र-छात्रा एवं काउंसलरों के द्वारा वृद्धाश्रम पुलगांव दुर्ग में जाकर वृद्धजनो को फल वितरण किया गया। इसके पश्चात राज्य मुख्यालय से प्राप्त हाईजिन कीट व मास्क को मड़ीकंचन केन्द्र सुराना कॉलेज के सामने उपस्थित रेडक्रॉस छात्र-छात्रा एवं काउंसलर के द्वारा स्वच्छता दीदियों को वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में काउंसलर एवं यूथ रेडक्रॉस के द्वारा रक्तदान किया गया । उक्त कार्यक्रम में महावीर जैन विद्यालय दुर्ग, तुलाराम आर्य कन्या उ.मा.वि. दुर्ग, दाउ र.प्र.रा.विद्यालय दुर्ग, सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय के युथ एवं जुनियर रेडक्रॉस के छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी दुर्ग के जिला संगठक युवराज देशमुख, संजय कुमार लहरे, संतोष कुमार बघेल, सचिन कुमार शर्मा, सरिता अग्रवाल, हेमलता बंजारे, मनोरमा पाण्डे, नीतु राय, रेखा शर्मा, जुगल किशोर नेताम, डॉ. उमेश वैद्य, अनिल साहू, कीर्तन पटेल, अजय नारायण, सुशील असाटी, श्रद्धा साहू, कलश जैन, रितेश रहंगडारे आदि का सराहनीय योगदान रहा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका नियुक्ति, 22 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित
दुर्ग / एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-1 द्वारा नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र शारदापारा नंदनी रोड, संतरविदास नगर-1, महावीर चौंक, शंकर नगर छावनी, राजीव नगर (कार्यकर्ता के कुल 05 पदों) तथा आंगनबाड़ी केन्द्रजुनवानी-01, परदेशी चौंक, बजरंगपारा कोहका, अंबेड़कर नगर-02, राजीव गाँधी नगर-01, आजाद चौंक कैंप-01, विवेकानंद नगर, शारदापारा नंदनी रोड, अहमदनगर, सोनिया नगर, सुभाष नगर नंदनी रोड (सहायिका के कुल 11 पदों) पर, नगर पालिक निगम रिसाली अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र दुर्गा चौंक मरोदा तथा नेवई भाठा-05 उड़ियापारा (कार्यकर्ता के कुल 02 पदों) तथा आंगनबाड़ी केंद्र महुवारी मरोदा, पानी टंकी मरोदा, खदानपारा मोची मोहल्ला, दुर्गा पारा रूआबांधा (सहायिका के कुल 04 पदों) पर भर्ती हेतु 16 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। आमंत्रित आवेदनों पर दावा आपत्ति जारी किये जाने हेतु समिति की आयोजित बैठक में अनुमोदित अंतरिम मूल्यांकन पत्रक सर्व साधारण की सूचना हेतु बाल विकास परियोजना कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 जुनवानी चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग एवं नगर पालिक निगम रिसाली के कार्यालय परिसर एवं नगर पालिक निगम भिलाई के कार्यालय परिसर में निर्धारित स्थान पर चस्पा किया गया है। उक्त अंतरिम मूल्यांकन पत्रक में वरियता एवं प्राथमिकता के संबंध में किसी आवेदिका को दावा आपत्ति हो तो मय साक्ष्य के 12 मई से 22 मई 2023 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 जुनवानी चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी भिलाई में अपनी लिखित दावा आपत्ति कार्यालयीन समय में दर्ज करा सकते हैं। उक्त समय सीमा के पश्चात कोई भी दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किये जाएगें।
केपीएस पुलगांव स्थल पर अवैध प्लॉटिंग की गई –
दुर्ग / अवैध प्लॉटिंग को लेकर केपीएस, पुलगांव स्थल में रोशन जैन की भूमि को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई। जिसमें नगर निगम दुर्ग एवं पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों ने संयुक्त रूप से विधि पूर्ण कार्यवाही की। स्थल में नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक डीपी परगनिहा, भवन अधिकारी प्रकाश थावणी, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, अतिक्रमण प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुनवाई एवं निराकरण हेतु रखे गये कुल 6000 से अधिक मामलें
दुर्ग / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2023 की द्वितीय ‘‘नेशनल लोक अदालत‘‘ जिला न्यायालय दुर्ग, परिवार न्यायालय दुर्ग, श्रम न्यायालय दुर्ग, स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाएं) दुर्ग तथा किशोर न्याय बोर्ड, व तहसील न्यायालय भिलाई-3, पाटन में आयोजित की जावेगी।
उक्त तिथि को आयोजित नेशनल लोक अदालत की तैयारी अपने अंतिम चरण में है जिसके तहत आपसी राजीनामा योग्य आपराधिक मामलें, सिविल मामलें, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित मामलें, परिवार न्यायालय में पारिवारिक विवाद के प्रकरण, श्रम न्यायालय के प्रकरण स्थायी लोक अदालत में जनोपयोगी सेवा से संबंधित प्रकरण व राजस्व से संबंधित कुल 2300 से अधिक मामले एंव बैंक वित्तीय संस्था, विद्युत, दूरसंचार एवं नगर निगम के बकाया राशि के संबंध में संबंधित विभाग द्वारा न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किये जाने के पूर्व ‘‘प्री-लिटिगेशन‘‘ प्रकरण के कुल 4000 से अधिक मामलें सुनवाई हेतु रखे गये है।
वहीं संबंधिवत चिन्हांकित व रखे गए मामलों के नेशनल लोकक अदालत की तिथि में अधिकाधिक संख्या में निराकरण किये जाने न्यायालय के पीठासीन अधिकारीगण द्वारा नियमित रूप से पक्षकारों के मध्य प्री-सीटिंग एवं बैठक का आयोजन अधिक संख्या में किये जा रहे है। जिससे 13 मई 2023 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में प्रकरण निराकृत होने की संभावना है।
13 मई 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में चिन्हाकिंत कर रखे गये मामलों की सुनवाई हेतु जिला न्यायालय दुर्ग परिवार न्यायालय दुर्ग, तहसील न्यायालय भिलाई-3 व पाटन एवं किशोर न्याय बोर्ड, जनोपयोगी सेवा से संबंधित स्थायी लोक अदालत तथा श्रम न्यायायल के कुल 32 खण्डपीठ का गठन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग के निर्देशानुसार गठित किया गया है।
संबंधित गठित खण्डपीठ में नेशनल लोक अदालत की तिथि में प्रकरणों की सुनवाई एवं निराकरण पक्षकारों के मध्य सौहाद्रपूर्ण वातारण में आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर अपने मामलों के निराकरण हेतु पक्षकार अधिक से अधिक संख्या में संबंधित गठित खण्डपीठ एवं न्यायालय में उपस्थित रहें और लोक अदालत के माध्यम से अपने मामलों का निराकरण कर समय एवं अन्य कठिनाइयों से बचे क्योंकि नेशनल लोक अदालत में प्रकरण के सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पक्षकारों के मध्य विवाद का निपटारा आपसी सहमति एवं राजीनामा से होने के कारण उक्त निराकृत मामलों की अपील भी नहीं होती है।
कौशल प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग 11 मई को
दुर्ग / राज्य शासन के ‘बेरोजगारी भत्ता योजना‘ के तहत पात्र युवाओं को उनके द्वारा बेरोजगारी भत्ता पोर्टल में आवेदित एवं चयनित कोर्स अनुरूप राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम चरण में असिसटेंट इलेक्ट्रिशियन एवं डोमेस्टिक इलेक्ट्रिशियन सॉल्युशन कोर्स में कौशल प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदकों का काउंसलिंग 11 मई 2023 को प्रातः 11 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज, ए मार्केट के पास, सेक्टर-6 भिलाई में आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक दो पार्सपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकते है। काउंसलिंग के लिये पात्र अभ्यार्थियों की सूची एवं अन्य विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.durg.gov.in पर उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत अधोसंरचना निर्माण कार्यो के लिए राशि स्वीकृत
दुर्ग / मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत धमधा विकासखण्ड में कुल एक करोड़ 95 हजार रूपए की 75 विभिन्न अधोसंरचना निर्माण कार्यो की अनुशंसा प्राप्त हुई है। अनुशंसित कार्य को संपादित कराए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यो का संपादन कार्यकारी एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार धमधा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मलपुरीखुर्द में सी.सी.रोड निर्माण (मेनरोड से घासीदास चौक से दुर्गा मंच तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम मलपुरीखुर्द में सी.सी.रोड निर्माण (गौरा चौक से ईशोराम यादव के घर तक) के लिए 7 लाख 80 हजार, ग्राम सांकरा में सी.सी.रोड निर्माण (पुनाराम पटेल के घर से बड़े तालाब तक) के लिए 7 लाख 80 हजार, ग्राम खपरी कु. में सी.सी.रोड निर्माण (मुक्तिधाम तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम खपरी गि. में सी.सी.रोड निर्माण (घनश्याम के घर से खंती तालाब तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम खेरधा में सी.सी.रोड निर्माण (चैतराम मारकण्डे के घर से राजेश कुर्रे के घर तक) के लिए 5 लाख 20 हजार, ग्राम ढाबा में सी.सी.रोड निर्माण (अमरदास मारकण्डे के घर से घासीदास मंदिर पहंुच मार्ग तक) के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम ढौर खे. में सी.सी.रोड निर्माण (हेमलाल के घर से शिव मंदिर तालाब तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम ढौर हि. में सी.सी.रोड निर्माण (चैतु साहू के घर से राधेश्याम यादव के घर तक) के लिए 5 लाख 20 हजार, ग्राम बोरसी में सी.सी.रोड निर्माण (कृष्ण कुमार साहू के घर से लेकर मेनरोड तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम बागडूमर में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम कंडरका में सी.सी.रोड निर्माण (संतोष साहू के घर से बौना धींवर के घर तक) के लिए 5 लाख 20 हजार, ग्राम कपसदा में सी.सी.रोड निर्माण (राशि प्रकाश निर्मल के बियारा से शंजू साहू के घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम कोड़िया में सी.सी.रोड निर्माण (गुरूघासीदास मंदिर से आंगनबाड़ी तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम मोंहदी में सी.सी.रोड निर्माण (धन्नू यादव के घर से लोचन साहू के घर तक) के लिए 10 लाख 40 हजार, ग्राम मुरमुंदा में सी.सी.रोड निर्माण (वार्ड 6 एवं 7 में जगदीश साहू के घर से शीतला मंदिर तक) के लिए 5 लाख 20 हजार, ग्राम मुर्रा में सी.सी.रोड निर्माण (काशी माहिल के घर से भूषण बघेल के घर तक) के लिए 5 लाख 20 हजार, ग्राम मुड़पार में सी.सी.रोड निर्माण (बरगद पेड़ से दाउलाल के घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम मेड़ेसरा में सी.सी.रोड निर्माण (परदेशी महरा के घर से अजय निषाद के घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम बिरेभाठ में सी.सी.रोड निर्माण (वार्ड क्रं.5 सतनामी पारा में बलीराम के घर दिलीप टंडन के घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम गिरहोला में सी.सी.रोड निर्माण (अलेनदास के घर से सेन प्रकाश के घर तक) के लिए 13 लाख, ग्राम पंचदेवरी में सी.सी.रोड निर्माण (महावीर चौक से नेतु महिलांग के घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम पथरिया में सी.सी.रोड निर्माण (बालकदास बंजारे के घर से लेकर दिनेश कुर्रे के घर तक) के लिए 5 लाख 20 हजार, ग्राम परसदा में सी.सी.रोड निर्माण (बी.सी.बाड़ी से दुर्गा पटेल के घर तक) के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।
ग्राम पाहरा में सी.सी.रोड निर्माण (पंचराम के घर से लेकर राजकुमार के घर तक) के लिए 5 लाख 20 हजार, ग्राम देउरझाल के ग्राम पंचायत पोटिया में. सी.सी.रोड निर्माण (ग्राम देउरझाल में कोटवार के घर से पानी टंकी तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम सेमरिया गि. में सी.सी.रोड निर्माण (वार्ड 15 एवं 16 में) के लिए 5 लाख 20 हजार, ग्राम चेटुवा में सी.सी.रोड निर्माण (आनंदराम के घर से जयस्तंभ होते हुए देव कुमार के घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम नंदिनी खुंदनी में सी.सी.रोड निर्माण (जनक साहू के घर से कलीराम पाल के घर तक) के लिए 5 लाख 20 हजार, ग्राम नारधा में सी.सी.रोड निर्माण (सनक पटेल के बाड़ी से रूकखड़नाथ मंदिर तक) के लिए 7 लाख 80 हजार, ग्राम अकोला में सी.सी.रोड निर्माण (सांस्कृतिक मंच के पास) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम अछोटी में सी.सी.रोड निर्माण (हीरालाल वर्मा के घर से लेकर पूनीत साहू के घर तक) के लिए 5 लाख 20 हजार, ग्राम गोढ़ी में सी.सी.रोड निर्माण (दिनेश साहू के घर से खुदू साहू के घर तक) के लिए 7 लाख 80 हजार, ग्राम लहंगा में सी.सी.रोड निर्माण (वार्ड क्रं. 06 में मोजेश गर्रे के घर से साधे लाल बर्रे के घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पिटौरा में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम डुमर में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम मलपुरीकला में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम ओटेबंद में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम रिंगनी में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम नंदौरी में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम लिमतरा में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम अहेरी में सी.सी.रोड निर्माण(पटवारी कार्यालय से हरिचन्द्र पटेल के घर तक) के लिए 2 लाख 60 हजार, ग्राम कपसदा में सी.सी.रोड निर्माण (मुख्य मार्ग तिराहा से पुराना पंचायत) के लिए 15 लाख 60 हजार, ग्राम कपसदा में सी.सी.रोड निर्माण (पुराना पंचायत से खंती तालाब तक) के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे