राजनीति

सोनिया गांधी के ‘संप्रभुता’ वाले बयान पर चुनाव आयोग का नोटिस, मल्लिकार्जुन खड़गे से मांगा जवाब…

नई दिल्ली / कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने नोटिस भेजा है. सोनिया गांधी के संप्रभुता वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर सोनिया गांधी के संप्रभुता वाले बयान पर पोस्ट किया था. इसके बाद अब चुनाव आयोग ने मल्लिकार्जुन खड़गे से स्पष्टीकरण देने या इसमें सुधार करने को कहा है. चुनाव आयोग ने कहा कि यह राजनीतिक दलों की तरफ से किए गए शपथ का उल्लंघन है. बता दें कि बीजेपी की शिकायत के बाद ईसी ने नोटिस जारी किया है.

बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा था, ‘कर्नाटक भारत संघ में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य राज्य है और भारत संघ के सदस्य राज्य की संप्रभुता की रक्षा करने का कोई भी आह्वान अलगाव के आह्वान के समान है और यह खतरनाक और घातक परिणामों से भरा हुआ है.’

बीजेपी ने की थी मान्यता रद्द करने की मांग

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को दी अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि ट्वीट पंजीकरण के समय राजनीतिक दलों द्वारा जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 29ए (5) के तहत ली गई अनिवार्य शपथ का उल्लंघन है. इस पर निर्वाचन आयोग के पत्र में कहा गया है, ‘उपरोक्त के मद्देनजर, आपसे सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में स्पष्टीकरण देने और सुधार के उपाय करने का अनुरोध किया जाता है, जिसे आईएनसी ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) अध्यक्ष के हवाले से डाला गया है.

कांग्रेस ने किया था ट्वीट

कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी वर्तमान में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष हैं. कांग्रेस ने शनिवार को हुबली में एक चुनावी रैली में सोनिया गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में कहा था कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने ‘6.5 करोड़ कन्नड़ लोगों को एक कड़ा संदेश दिया.’ पार्टी ने उनकी तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह जनसभा को संबोधित करती दिख रही हैं.

कांग्रेस ने ट्वीट में कहा था, ‘कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा नहीं करने देगी.’

इधर, कांग्रेस ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और उनके पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची गई है. जबकि बीजेपी ने इससे इनकार किया था. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 10 मई को होने वाले चुनाव से कुछ दिन पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग चलाई, जिसमें कलबुर्गी जिले की चित्तपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ को कथित तौर पर कन्नड़ में यह कहते हुए सुना गया है कि वह ‘खड़गे, उनकी पत्नी और बच्चों का सफाया कर देंगे.’

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button