दुर्ग / नगर पालिक निगम।महापौर धीरज बाकलीवाल तथा निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड तैयार करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।आज शक्ति नगर के शिविर में पहुँचकर 192 लोगो ने आयुषमान कार्ड के लिए किया अप्लाई ।शक्ति नगर वार्ड 18 मानस भवन आयुषमान कार्ड शिविर आयोजन में बड़ी संख्या में लोग कार्ड बनवाने पहुचे थे। सर्वर डाउन होने के कारण और बाकी लोगो का आयुषमान कार्ड नही बन पाया।
इसके लिए आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने पुनः शिविर लगवाने के निर्देश दिए।आज के शिविर में वार्ड 17 के पार्षद देवनारायण चन्द्राकर व टीम मौजूद रहें।आयुषमान कार्ड शिविर में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और योजनाओं का लाभ ले रहे है।नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 6 मई 2023 दिन शनिवार को सुबह 9.00 बजे से लेकर दोपहर 2.00 तक आयुष्मान कार्ड बनाने वार्ड क्रमांक 11 शंकर नगर बुद्धकुटी भवन में कैंप का आयोजन किया रहा है l
जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है तथा आधार से लिंक किया जाना है वह सभी वार्ड 11 शंकर नगर बुद्ध कुटी भवन पहुंचकर अपने आधार को आयुष्मान कार्ड से लिंक करा सकते हैं तथा जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बना है वह भी वहां पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। 11 वार्डो के लिए शिविर का आयोजन बता दे कि इन वार्डो के हितग्राही जैसे बार्ड 10,11,12,13,22,23,24,25,26,27, 28 और 29 इन सभी वार्डों के लोग पहुंचकर शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं l जिससे उन्हें 5.00 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकेगा।
इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निर्देश देते हुए कहा कि शिविर में श्रीमती उषासाहू,श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, तथा श्रीमती गंगा साहू अपने-अपने वार्ड के सीआरपी,मितानिन वार्डो के पार्षद गणों को सूचना देवे तथा सीआरपी, मितानिन व स्व सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से लोगों को शिविर में उपस्थित होने हेतु प्रेरित करें।जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे