
दुर्ग / डॉ. अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं बँकर वैभव रमण लाल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में चोरी / नकबजनी के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में लगातार त्वरित कार्यवाही कर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 29.04.2023 के रात्रि करीबन 01.30 बजे सूचना मिली की स्टेशन रोड़ दुर्ग स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र का ए.टी.एम. मशीन में कोई अज्ञात चोर अंदर घुसकर चोरी /तोडफोड किया है। सूचना पर तत्काल थाना मोहन नगर रात्रि गस्त पार्टी द्वारा मौके पर पहुंचा गया।
बैंक एवं एटीएम को चैक करने पर अज्ञात चोर द्वारा ए.टी.एम. अंदर घुसकर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा एवं स्पीकर बाक्स को चोरी कर ले गया था। गस्त पार्टी द्वारा सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर पतासाजी दौरान क्षेत्र एक संदिग्ध व्यक्ति जो अपने पास एक बैग रखे घुमते मिला जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम रवि राम साहू पिता स्व. बहलराम साहू उम्र 35 साल स्थायी पता देवकर नौकेसर जिला बेमेतरा हाल कारीडीह शीतला मार्केट के पास थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग (छ0ग0) का निवासी बताया जिससे घटना के बारे में पूछताछ करने पर स्टेशन रोड़ दुर्ग स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र ए.टी.एम. से उक्त मशरूका चोरी करना स्वीकार किया गया।
घटना के संबंध में प्रार्थी सनत कुमार महाराणा पिता दीनबंधु महाराणा उम्र 46 साल साकिन गणपति बिहार पोटिया रोड दुर्ग, थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग छ0ग0 के रिपोर्ट पर दिनांक 29.04.2023 को अपराध क्रमांक 184 / 2023 धारा 457,380,427 भा०व०वि० कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपा के पेश करने पर चोरी गये एक HIKVISION कंपनी का (LOBBY CAM) सीसीटीवी कैमरा कीमती करीबन 25,000 रूपये एवं एक नग स्पीकर बाक्स कीमती करीबन 2,000 रूपये जुमला कीमती करीबन 27,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को दिनांक 29.04.2023 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक शिशुपाल चन्द्रवंशी, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार भीमटे, मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख, तारकेश्वर साहू एवं नवीन यादव की विशेष भूमिका रहीं।
नाम आरोपी
रवि राम साहू पिता स्व. बहलराम साहू उम्र 35 साल स्थायी पता देवकर नोकेसर जिला बेमेतरा खल कसारीडीह शीतला मार्केट के पास थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग (छ0ग0)
जप्ती
एक HIKVISION कंपनी का सीसीटीवी कैमरा एवं एक नग स्पीकर बाक्स कीमती जुमला करीबन 27,000 रूपये
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे