
दुर्ग / जैन मुनि अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर महाराज का सत्संग आगमन हुआ विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया स्वागत,आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर महाराज भगवान का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया शहर में सुख समृद्धि की कामनाएं की।विधायक ने कहा आपका नगर आगमन ही हमारा शौभाग्य है,आपके आगमन से शहर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सुख समृद्धि का वातावरण बना हुआ है। नगर आगमन पर जैन समाज के साथ साथ समस्त नगर वासियो द्वारा भव्य अगवानी की गई।इस अवसर पर एल्डरमेन राजेश शर्मा,शंकर ठाकुर,देवा सिन्हा,सुमित वोरा के अलावा समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे