छत्तीसगढ़दुर्ग

मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस, पोस्टर, बैनर व हैण्डबिल के माध्यम से मलेरिया से बचाव व रोकथाम का दिया संदेश

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम, जिला मलेरिया अधिकारी एवं जिला सर्वलेंस अधिकारी डॉ.सी.बी.एस. बंजारे के मार्ग दर्शन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2023 को वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मनाया गया।

वर्ष 2027 तक पूरे प्रदेश में शून्य मलेरिया करने व 2030 तक मलेरिया उन्मूलन करने के उद्देश्य से विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला एवं खण्ड स्तर पर लोगो में मलेरिया से बचाव व रोकथाम हेतु पोस्टर, बैनर व हैण्डबिल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। मितानिन ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति व महिला आरोग्य समिति के माध्यम से मच्छर जनित बीमारियों के बारे में संदेश दे कर जागरुक किया गया।

सभी मितानिन द्वारा स्थानीय स्तर पर मलेरिया जागरूकता संबंधित कम से कम 03 नारा लेखन हेतु निर्देश दिये गये। मलेरिया से अधिक प्रभावित तथा दूर्गम क्षेत्रों, प्रवासी, सीमावर्ती क्षेत्र, मलेरिया हेतु अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियां की गई। मलेरिया उन्मूलन हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सम्मानित भी किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button