
दुर्ग / यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड राज्य में आयोजित नेशनल हिमालयन ट्रेकिंग कैम्प के अन्तर्गत देव क्यारा 2023 हेतु जिला अधिवक्ता – संघ दुर्ग के पूर्व उपाध्यक्ष व यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भिलाई यूनिट के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी का कैम्प लीडर हेतु चयन किया गया है। श्री तिवारी को इस कैम्प लीडर के रूप में उक्त ट्रेकिंग कैम्प में देश के सभी राज्यों से भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मार्गदर्शन व प्रशिक्षण हेतु दिनांक 30 अप्रैल 2023 को देहरादून से 180 कि.मी. दूर नेटवार में अपना रिपोर्टिंग देना है, इस कैम्प लीडर के रूप में ऋषिकान्त तिवारी समुद्र तल से लगभग 11000 फीट से 13500 फीट की ऊंचाईयों पर हिमालय के पर्वतों में कम से कम 21 दिन तक कैम्प लीडर के रूप में अपने साहसिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
उक्त नेशनल हिमालयन ट्रेकिंग कैम्प के अन्तर्गत देव क्यारा -2023 में देश के लगभग 550 प्रतिभागी (ट्रेकर) ट्रेकिंग गतिविधि में भाग लेंगे। इस दरम्यान् नेटवार बेस कैम्प से ट्रेकिंग करते हुए ओबरा टांच, हिमरी टांच भीवा टांच, देव क्यारा एवं बोईन्चा जैसे देव भूमि के हिम शिखरों व वादियों में चढ़ाई करते हुए अपना ट्रेकिंग करेंगे। इसमें से ओबरा टांच कैम्प 9500 फीट, हिमरी टांच 11000 फीट एवं भीवा टांच 13500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
श्री तिवारी इसके पूर्व गत् वर्ष भी 15 अगस्त से 05 सितम्बर 2018 तक आयोजित नेशनल हिमालयन ट्रेकिंग कैम्प हम्पटा पास व चन्दरताल कैम्प में कैम्प लीडर के रूप में अपने दायित्वों का सफल पूर्वक निर्वहन किया था, इसके अलावा ऋषिकान्त तिवारी सन् 1993 में नेशनल हिमालयन ट्रेकिंग कैम्प कुल्लू मनाली के पार्वती वैली में स्थित सारपास जो समुद्र तल से 13,850 फीट ऊंचाई पर स्थित है, का ट्रेकिंग कैम्प में भाग ले चुके हैं।
तथा सन् 1994 में नेशनल ट्रेकिंग कैम्प गोवा, सन् 2006 में अरूणाचल प्रदेश स्थित सेलापास समुद्र तल से 13, 700 फीट ऊंचाई, सन् 2007 में जम्मू कश्मीर राज्य के लेह लद्दाक क्षेत्र में स्थित खारदुल्ला पास तथा रोहतांग पास मनाली का ट्रेकिंग भी पूर्ण किया है। खारदुंला पास में विश्व की सबसे ऊंचाई पर अर्थात् समुद्र तल से 18380 फीट में मोटरगाड़ी चलने वाली सड़क स्थित है। वर्ष 2019 में मनाली के पास स्थित 15 माईल्स पाईट से सेथान, चिक्का मार्ग होते हुए भृगु लेक जो कि समुद्र तल से 14100 फीट ऊंचाई पर स्थित है, का कठिन व साहसिक ट्रेकिंग भी पूर्ण किये थे।
ऋषिकान्त तिवारी के नेशनल हिमालयन ट्रेकिंग कैम्प देव क्यारा 2023 में कैम्प लीडर के रूप में चयन होने पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के स्टेट सेक्रेटरी के. सुब्रमण्यम भिलाई यूनिट के सचिव सुबोध देवांगन, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुश्री नीता जैन – छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष वर्मा, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव रविशंकर सिंह, उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश धन्डोरे, रोहित सिंह राजपूत, प्रशांत अग्रवाल, संतोष कसार, तारकेश्वर साहू, शरद दुबे, अशोक सिन्हा, अजय मिश्रा, साबिर चौहान, राजेश शर्मा, लक्ष्मण लहरे, शुभम जैन, ओमप्रकाश शर्मा, मनीष अग्रवाल, किशोर यादव, रविन्द्र शर्मा, राकेश भोरकर, शुभम शर्मा, अलमास भाई, विजय चौधरी, राजमणी मिश्रा, राजकुमार रस्तोगी, भुपेन्द्र शर्मा, गुरमीत सिंह भोगल, मोहम्मद सारिक अहमद, मनोज मिश्रा, ढाल सिंह देवांगन, संजीव तिवारी आदि अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे