नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में माफिया राज के खात्मे को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन में हैं और इसके लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्रेडिट देते हैं. योगी आदित्यनाथ को यह आइडिया खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दिया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया है कि यूपी में माफिया राज खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने ही उन्हें आइडिया दिया था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका क्रेडिट भी देते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि उन्हें पीएम मोदी ने ही यूपी में पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग का विचार सुझाया था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें माफिया राज खत्म करने और जनता के मन में विश्वास बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आइडिया दिया था. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आइडिया पर एक्शन लिया और नतीजा दिख रहा है. इंटरव्यू में बातचीत के दौरान वह कहते हैं, ‘उत्तर प्रदेश में काम करने के लिए मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती थी- यहां का माफिया राज… क्योंकि यहां माफिया राज पैरलल था.’
उन्होंने कहा, ‘यहां बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. हर तीसरे दिन दंगे होते थे. मैंने प्रधानमंत्री मोदी जी के सामने इस बात को रखा. उन्होंने मुझसे पूछा कि आप कैसे-कैसे काम कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि एक और माध्यम है, जो जनता के मन में विश्वास जगा सकता है, वह है पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग. जब आम जनता के मन में विश्वास जगेगा और आम जनता और पुलिस आपस में मित्रवत संवाद करेंगे तो इससे सबसे पहली चुनौती अपराधी और माफिया के लिए खड़ी होगी.’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे आगे कहा, ‘इससे माफिया और अपराधी भयभीत होंगे.’ CM योगी ने कहा, ‘इसके बाद मैंने प्रदेश भर में पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग लागू की. अधिकारी से लेकर पुलिस के हर जवान पैदल पेट्रोलिंग का हिस्सा बने यह तय किया. आज इसका परिणाम उत्तर प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था है. आज प्रदेश में कानून व्यवस्था अपने सबसे बेहतरीन दौर में है.’ बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले अतीक अहमद की हत्या कर दी गई थी, वहीं मुख्तार अंसारी पर भी कानूनी शिकंजा कसता ही जा रहा है.
गौरतलब है कि सोमवार को भी CM योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘यूपी में अब माफिया अतीत हो गए हैं. राज्य अब सुरक्षा-खुशहाली और रोजगार का प्रतीक बन रहा है. माफिया के इलाज के लिए पुलिस पर्याप्त है. बेटियां पहले पढ़ने के लिए दूर जाने के लिए मजबूर रहती थीं. इस दौरान मां बाप के मन में चिंता रहती थी. लेकिन अब यूपी में भय मुक्त वातावरण है.’
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे