chhattisgarhknowledgelifestyleखान-पान और स्वास्थ्यदुर्गभिलाई

स्पर्श हॉस्पिटल में निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन

रविवार 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक

भिलाई। अपने मरीजों के लिए एक एहसास अपनेपन की भावना से निरंतर स्वस्थ सेवा में योगदान रखने वाले रामनगर सुपेला स्थित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आगामी रविवार दिनांक 23 अप्रैल को निशुल्क कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन हॉस्पिटल कैंपस में सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक किया जाएगा। इस शिविर में हॉस्पिटल के कैंसर विभाग के विशेषज्ञ गर्भाशय कैंसर, स्तन कैंसर, कैंसर सर्जरी, कीमोथेरेपी से संबंधित निशुल्क परामर्श देंगे।

हॉस्पिटल के कैंसर एक्सपर्ट ने चर्चा के दौरान बताया कि अगर स्तन में गांठ, दर्द, खून या पानी का बहना, निप्पल का लाल होना, निप्पल में सूजन,डिंपल, जलन या सिकुड़न है तो यह स्तन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। जिसकी प्राथमिक जांच शिविर में मात्र 499 रूपये में की जाएगी।

आगे चर्चा में बताया कि योनि में सफेद पानी का बहना, दुर्गंध पानी का बहना, मासिक धर्म के दौरान असामान्य रक्त का स्राव, यौन संबंध के बाद रक्त स्राव, पेट के निचले हिस्से में दर्द यह सब लक्षण गर्भाशय कैंसर के हो सकते हैं जिसकी जांच मात्र 999 रूपये में जांच करवा सकते है। समय रहते जांच एवं परामर्श से ऐसी गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button