अपराधछत्तीसगढ़

पुरानी भिलाई, नंदिनी व कुम्हारी में दुकान एवं ज्वेलरी शॉप में घटित नकबजनी के 03 मामलों का इस इस तरह हुआ खुलासा

 कुम्हारी / दिनांक 21.03.2023 को प्रार्थी गुरूदयाल मसंद निवासी एलआईजी-1 /260 हाउसिंग बोर्ड कालोनी कुम्हारी ने दाना कुम्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराई जी.ई. रोड ग्रामीण बैंक के पास इसकी दुकान है जो कि दिनांक 20.03.2023 को अपने दुकान का रात्रि 09:00 बजे शटर में ताला लगाकर घर चला गया था। दिनांक 21.03.2023 को सुबह 09:00 बजे दुकान खोलने आया तो देखा दुकान का शटर साईड से पट्टी के पास से उखड़ा हुआ था शटर खोलकर अंदर जाकर देखा तो गल्ला में रखा 01 नग सोने की टुटी हुई अंगूठी एवं कुछ चांदी के सिक्कों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 59/2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 01.04.2023 को प्रार्थी अरविन्द कुमार उमरे निवासी ग्राम शिवपुरी जामुल ने थाना नंदिनी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी ग्राम मुरमुन्दा में सुहानी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है । दिनांक 28.03.2023 के रात्रि 10:00 बजे अपने दुकान के शटर में ताला लगाकर घर चला गया था। दिनांक 29.03.2023 को सुबह 10:00 बजे दुकान में काम करने वाली नेहा पटेल ने फोन करके बताया की उसके दुकान की दीवार में बड़ा से गोलाकार छेद हो गया है तब जाकर देखा तो दुकान के काउन्टर एवं गल्ले में रखे रूपये-पैसे को चेक किया तो आर्टिफिसियल ज्वेलरी, चांदी के बने पूजा के सामान करीबन 100 ग्राम, नगदी रकम 3000 रूपये, इलेक्ट्रानिक तराजू एवं सीसीटीवी डीवीआर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 153/2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 28.03.2023 को प्रार्थी रोहित कुमार देवांगन निवासी गायत्री नगर भिलाई 3 ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई की सिरसा गेट के पास इसकी विश्वास ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी की दुकान है जिसे दिनांक 27.03.2023 को रात्रि 09:00 बजे दुकान में ताला बंद करके अपने घर चला गया था। दिनांक 28.03.2023 को सुबह 05:20 बजे भाई परदेशी राम देवांगन ने बताया कि इनके दुकान का शटर टूटा हुआ है तब वह अपने लड़के के साथ दुकान पहुँच कर देखा तो दुकान के साईड का शटर टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो सामान फैला हुआ था रेक में रखे चांदी का आभूषण चुडी, अंगुठी, बिछिया, ताबीज, गले का चैन, अकोड़ा वजनी करीबन 01.25 कि.ग्रा., सीसीटीवी डीवीआर एवं इलेक्ट्रानिक तराजू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 107 / 2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त दुकानो एवं ज्वेलरी शॉप में घटित हुई नकबजनी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता पूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतसाजी कर माल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग राजीव शर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष बन्छोर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा, थाना प्रभारी कुम्हारी निरीक्षक सुधांशु बघेल एवं थाना प्रभारी नंदिनी निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

गठित विशेष टीम द्वारा ज्वेलरी दुकान के आसपास क्षेत्रों के करीबन 150 सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के अवलोकन पर 02 संदेहियों को चिन्हांकित किया गया एवं फुटेज से प्राप्त संदेहियों के हुलिये के आधार पर पतासाजी हेतु विशेष सूत्रलगाये गये जेल से रिहा हुये आरोपियों पर सतत् निगाह रखकर एवं पूवाछ कर पतासाजी …

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button