आईयूसीएडब्ल्यू के मार्गदर्शन में रक्षा टीम द्वारा लगाई गई खाकी की चौपाल…
दुर्ग / डॉक्टर अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग ,संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ), श्रीमती मीता पवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू के मार्गदर्शन में रक्षा टीम द्वारा ग्राम पुरई मैं खाकी की चौपाल लगाई गई l एसडीओपी पाटन देवांश राठौर द्वारा ग्रामीण महिलाएं को महिला संबंधी अधिकार, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, साइबर क्राइम की जानकारी दी गई l
वहीं महिलाओ ने अपनी समस्याएं बताइए जिनका निराकरण एसडीओपी पाटन सर द्वारा बताया गया एवं शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया व ग्रामीण को यातायात नियमों का पालन करने, ,सीसीटीवी के महत्व के बारे में बताया गया l रक्षा टीम से एएसआई संगीता मिश्रा द्वारा ग्रामीण महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया गया l
एवं उसका उपयोग कैसे करते हैं यह सिखाया गया एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए अपने पास रखे हुए सामान से अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं यह बताया गयाl थाना प्रभारी उतई मनोज प्रजापति द्वारा महत्वपूर्ण नंबर डायल 112, 1098 के संबंध में बताया गया इस दौरान थाना उतई स्टाफ ,पुरई सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहेl
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे