एस आर हॉस्पिटल ने नगर निगम भिलाई के 154 कर्मियो का किया फ्री हेल्थ चेकअप…
भिलाई :- नगर पालिका निगम भिलाई के सभागार में एस आर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर चिखली दुर्ग द्वारा दिनॉक 17 मार्च दिन शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास द्वारा भगवान धन्वन्तरी के तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलीत किया गया । निगम आयुक्त ने एस. आर. हॉस्पिस्टल की टीम द्वारा की जा रही मानव सेवा के सर्मपण भाव की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस शिविर मे 154 निगम कमिर्यों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर मे नगर पालिका निगम के कर्मचारीगण एवं अधिकारीगण ने सपरिवार अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस पी केसरवानी ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर मे हाई ब्लड प्रेशर शुगर घुटना दर्द कमर दर्द सर्दी खासी बुखार एवं अन्य कई शिकायतों को लेकर मरीजों ने अपना परीक्षण कराया।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ छाया भारती ( रेटीना सर्जन ) ने बताया कि कुल 106 मरीजों ने नेत्र परीक्षण कराया जिसमें 15 मरीजों को मोतियाबिन्द एवं ऑख में नखुना की शिकायत पाई गई। कई मरीजों के रेटीना में भी शिकायत पाई गई। शिविर में सभी कर्मियो का निः शुल्क ब्लड शुगर जॉच किया गया। शिविर में डॉ एस के पटेल,प्रेम चन्द्राकर,चन्द्र सेन राठौर ,श्रीमती सीमा बरहरे ,सुश्री यमुना पटेल ने स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे