भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आज हेल्थ चेकअप के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था, जिसमें भिलाई निगम के अधिकारी/कर्मचारियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। आधुनिक सुविधाओं के साथ एसआर अस्पताल के संचालक गेंद लाल वर्मा की टीम निगम के सभागार में प्रातः 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर अपनी सेवाएं दी है। महापौर नीरज पाल और निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ लेने कहा था। ज्यादातर कर्मचारियों ने संपूर्ण बॉडी स्कैन, आंखों की जांच, बीपी और शुगर की जांच कराई। निगम के कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समय-समय पर कैंप का आयोजन किया जाता रहा है। स्वास्थ्य शिविर के आयोजित होने से कर्मचारियों को सभागार में ही अपने स्वास्थ्य परीक्षण करने का मौका मिला है। बारी बारी करके कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया। स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर कर्मचारी उत्साहित भी नजर आए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे