
India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक (India Post) के तमिलनाडु सर्कल ने स्टाफ कार ड्राइवर के 58 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद तमिलनाडु पोस्टल सर्कल के तहत कई क्षेत्रों के लिए उपलब्ध है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मार्च 2023 तक या उससे पहले India Post की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर इन पदों (India Post Bharti 2023) पर आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन में उल्लिखित अतिरिक्त योग्यता के साथ 10वीं उत्तीर्ण सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार जो भी India Post Bharti के तहत नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए योग्यता मानदंड, आयुसीमा, आदि के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं.
India Post Bharti के लिए महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2023
भरे जाने वाले पदों की संख्या
कुल पद – 58
क्या है शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. हल्के और भारी मोटर वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. मोटर मैकेनिज्म का नॉलेज (उम्मीदवारों को वाहन में मामूली दोषों को दूर करने में सक्षम होना चाहिए) के साथ हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने का कम से कम तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए.
India Post Bharti के लिए आयुसीमा
India Post के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ये है आवेदन करने का लिंक और नोटिफिकेशन
India Post Recruitment 2023 के लिए अप्लाई करने का लिंक
India Post Recruitment 2023 नोटिफिकेशन PDF
India Post में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
जिन उम्मीदवारों का India Post Bharti के तहत ड्राइवर पदों के लिए चयन होता है, उन्हें वेतन के तौर पर 19900 से 63200 रुपये दिया जाएगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे