दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय के बहुद्देशीय भवन में महिलाओं के स्वास्थ्य विषय पर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती किरण जामुलकर द्वारा माता सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। श्रीमती जामुलकर ने कहा कि महिलाएं समाज एवं घर की मुख्य धुरी हैं इसलिए उनका स्वस्थ होना जरुरी है। महिलाओं के स्वस्थ होने से पूरा परिवार स्वस्थ रहता है।
कार्यशाला में वक्ता के रुप में उपस्थित पॉवर कंपनी से सेवानिवृत्त स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्ज्वला तमेर द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य के लिए सजग रहने की भी सलाह दी। उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म, स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर तथा गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं एवं और उनके बचाव के उपयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अक्सर महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह रहती हैं तथा शर्म और संकोचवश अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात नहीं कर पाती।
जिससे बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती जाती है, इसलिए स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बिलकुल ना बरते। उन्होंने महिलाओं को एक उम्र के बाद नियमित सामान्य डॉक्टरी जांच कराने की सलाह दी। श्रीमती तमेर ने उपस्थिजनों की समस्याओं का भी समाधान किया। कार्यक्रम में स्त्री स्वास्थ्य, षिक्षा एवं कैंसर से लड़ाई के लिए समर्पित संस्था ‘संकल्प’ की सदस्य श्रीमती संगीता वर्मा ने अपनी संस्था के उद्देश्य के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं का स्वस्थ होना जरुरी है।
महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। इससे महिलाओं के बीच एक सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। जैसा कि सभी जानते हैं महिला स्वस्थ तो पूरा परिवार स्वस्थ, इसलिए महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के लिए हमेशा सजग और सचेत रहना चाहिए। आयोजित कार्यशाला में सभी उपस्थितजनो ने प्रतिवर्ष 08 मार्च को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए केक काटा।
इस दौरान कार्यपालन अभियंता द्वय श्रीमती सनीली चौहान, श्रीमती अनुसुईया ठाकुर और विद्युत विभाग के सभी महिला अधिकारी एवं कर्मचारी सहित श्रीमती अंजलि बांधे, श्रीमती छाया ठाकुर, श्रीमती शोभा बोरीकर, श्रीमती सुधा बिजौरा, श्रीमती कल्पना चन्द्राकर, श्रीमती रामेश्वरी चन्द्राकर, श्रीमती संगीता बड़गैया एवं शिक्षिका श्रीमती तृप्ति चन्द्राकर तथा सामाजिक संस्था संकल्प की सदस्य श्रीमती रेखा अग्रवाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चन्द्राकर एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक अभियंता श्रीमती अंजु देसाई द्वारा किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे