
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में मेला घूमने गई युवती के साथ 7 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने सात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। घटना दरभा थाना क्षेत्र के मावलीपदर की है। जानकारी के मुताबिक, घटना बीते शनिवार के रात की है। 24 वर्षीय पीड़िता 4 मार्च की रात को परिजनों के साथ मावलीपदर में पारंपरिक मेला देखने गई थी।
इस दौरान परिजन मेले में घूम रहे थे और पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ पास में ही लगे खाने के स्टॉल में खाना खाने गई थी। यहां पर पहले से सात आरोपी मौजूद थे। युवती को अकेला पाकर उसके भाई को डरा धमकाकर भगा दिया, जिसके बाद युवती के मुंह मे हाथ रख जबरन अपने साथ झाड़ियों में ले गए। यहां पर आरोपियों ने बारी बारी से युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस शर्मनाक वारदात के बाद सभी पांचो आरोपी मौके से भाग निकले।