अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

ऑन लाईन सट्टा अंबानी एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक लगातार जारी…

 दुर्ग / विवरण इस प्रकार है कि दुर्ग जिले में ऑन-लाईन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) प्रभात कुमार को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देषित किया गया। जिसके परिपालन में टीम द्वारा एप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी।

विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, पूर्व में एण्टी क्राईम सायबर युनिट की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी, उक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाईन सट्टा एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था, एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की अलग-अलग टीम गठित कर देश के अन्य राज्यों में भेजी गई थी।

इसी दौरान एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर क्षेत्र के एक मकान में, दुर्ग-भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) प्रभात कुमार (भापुसे), के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 26.02.2023 को विशेष टीम छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के लिये रवाना की गई।

टीम द्वारा मुताबिक सूचना के आधार पर अम्बिकापुर के मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा अंबानी एप्प के ब्रांच क्रमांक 169 के 03 पैनलों ;99मगबींदहमण्बवउए ेालमगबींदहमण्बवउए रनचमजमतमगबींदहमण्बवउद्ध को संचालित कर रहे 11 व्यक्तियों को पकड़ा गया, उक्त ब्रांच में पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से 07 नग लेपटॉप, 16 नग मोबाईल, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, लेखा जोखा रजिस्टर जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना छावनी से सउनि अजय सिंह, आरक्षक संजय सोनी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, अरविन्द मिश्रा, राकेष अन्ना, अमित दुबे, विक्रांत यदु, धीरेन्द्र यादव, तिलेष्वर राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपीगण:-

1. हर्षदीप पिता मनजीत सिंह उम्र 19 साल निवासी अनिल किराना स्टोर्स के पीछे बी.एम.षाह हास्पिटल के पास।
2. नवीन चौधरी पिता रघुवीर चौधरी उम्र 19 साल निवासी बी.एम.शाह हास्पिटल के पास।
3. फारूख रंगरेज पिता मुन्ना रंगरेज उम्र 25 साल निवासी संतराबाड़ी दुर्ग।
4. पीयूष खेत्रपाल पिता हरीष खेत्रपाल उम्र 27 साल निवासी कादंबरी नगर दुर्गा मंदिर के पास दुग।
5. सद्दाम हुसैन पिता जमालुद्दीन उम्र 32 साल निवासी फरीद नगर भिलाई।
6. दीपक कुमार धु्रव पिता राम कुमार धु्रव उम्र 23 साल निवासी घासीदास नगर जामुल दुर्ग।
7. अनय शर्मा पिता विजय शर्मा उम्र 20 साल निवासी ईडब्लूएस 1259 हांउसिंग बोर्ड जामुल दुर्ग।
8. सुधीर चौधरी पिता मोहन चौधरी उम्र 23 साल निवासी घासीदास नगर जामुल दुर्ग।
9. रोहित सिंह पिता जसवीर सिंह उम्र 23 साल निवासी जामुल दुर्ग।
10. के.गौतम पिता षिवा उम्र 22 साल बालाजी नगर खुर्सीपार दुर्ग।
11. षिवा विषय पिता शषि विषय उम्र 22 साल निवासी बालाजी नगर खुर्सीपार दुर्ग।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button