
दुर्ग / पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर (नापसे) के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत मुखवोरी मिली की इंदिरा नगर शीतला मंदिर के पास बघेरा दुर्ग में सामने एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने कब्जे में रखकर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा।
जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक कुमार ठाकुर पिता केवल ठाकुर उम्र 25 साल साकिन सिकोला भाठा दुर्ग को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 40 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब प्रत्येक में 180 एम.एल. कुल 7.200 बल्क लीटर किमती 4400/- रू. मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 163/2023, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक एस. एन. सिंह, प्र.आर. चेतन साहू, आर. गौरसिंह का विशेष योगदान रहा।
आरोपी:- दीपक कुमार ठाकुर पिता केवल ठाकुर उम्र 25 साल साकिन सिकोला भाठा दुर्ग
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे