मनोरंजन

Janhvi Kapoor Photo: मां श्रीदेवी को याद करके इमोशनल हुईं जाह्नवी कपूर, फोटो शेयर कर कही ये बात…

Janhvi Kapoor remembers Sridevi ahead of her Death Anniversary: बतौर एक्ट्रेस और कलाकार, श्रीदेवी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. इस एक्ट्रेस की एक्टिंग को उनकी हर फिल्म में सराहा गया है और आज उनकी बेटी भी बॉलीवुड में नाम कमा रही है. श्रीदेवी ने जीवनभर लोगों से बहुत प्यार पाया है लेकिन उनका दुनिया से अचानक आंखें मूंद लेना सभी के लिए बहुत शॉकिंग रहा है.

54 की उम्र में, 24 फरवरी, 2018 के दिन जाह्नवी कपूर की मां और एक्ट्रेस श्रीदेवी दुबई में, अपने बाथरूम में मृत हालत में मिली थीं. उनका देहांत दुनियभर में सभी के लिए अविश्वसनीय था और इस घटना ने उनके पति बोनी कपूर और बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को मिलकुल तोड़ दिया था. श्रीदेवी की पांचवी डेथ एनिवर्सरी से पहले जाह्नवी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके उन्हें याद किया है…

मां श्रीदेवी को याद करके इमोशनल हुईं जाह्नवी कपूर

अपनी मां को याद करके जाह्नवी कपूर बहुत इमोशनल हो गईं और फोटो के साथ एक बेहद भावुक और खूबसूरत कैप्शन लिखा.जाह्नवी ने जो फोटो शेयर की है वो कोई पर्सनल फोटो नहीं है बल्कि किसी अवॉर्ड फंक्शन की है जिसमें जाह्नवी श्रीदेवी को देख रही हैं और दोनों कुछ बात कर रहे हैं. सिल्क साड़ी में श्रीदेवी बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने कही ये बात

आइए अब बात करते हैं उस कैप्शन की, जो एक्ट्रेस ने फोटो के साथ लिखा है. जाह्नवी लिखती हैं- आज भी, मैं जहां भी जाती हूं, आप ही को ढूंढती हूं मम्मा, मैं जीवन में जो करती हूं, बस यही सोचकर करती हूं कि आप कहीं न कहीं मुझसे खुश होंगी, मुझपर आपको गर्व होगा. मेरा हर काम और मेरा हर सफर, आप ही से शुरू होता है और आप ही पर खत्म भी होता है. जाह्नवी के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के तमाम  स्टार्स प्यार बरसा रहे हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button