छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

अब फिजियोथेरेपिस्ट आपके द्वार पहुँच रहे

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर किसी बीमारी या शारिरिक अक्षमता के कारण निःशक्त ग्रामीणों को जो अपना फिजियोथेरेपी करवाने अस्प्ताल तक नहीं पहुँच पाते हैं उनके लिए घर पहुँच फिजियोथेरेपिस्ट की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं । बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने जानकारी दी कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम एवं जिला प्रबंधक एनएचएम पद्माकर शिंदे के मार्गदर्शन में विकासखण्ड पाटन में सेवाएं प्रारंभ कर दी गई हैं । आज दिनांक 17 फरवरी को फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ हेमिन साहू ने ग्राम पहन्दा में 7 ग्रामीणों को फिजियोथेरेपी आरंभ की एवं उनके परिवार जनों को भी फिजियोकेयर करना भी सिखाया। आगामी समय में इस सेवा का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है ।

स्ट्रोक(लकवा) के कारण चलने फिरने में तकलीफ के कारण पहन्दा के 60 वर्षीय होरीलाल की फिजियोथेरेपी उनके घर मे की गई । होरीलाल ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हुए इस सेवा को बहुत अच्छा बताया एवं ऐसी सेवा को निरंतर चलाने आग्रह भी किया है। एस डी एम पाटन विपुल गुप्ता भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जिले के पटवारी हल्कों और राजस्व निरीक्षण मंडल का हुआ पुनर्गठन

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार जिले के पटवारी हल्का और राजस्व निरीक्षण मंडल का पुर्नगठन किया गया है। छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 104 व 105 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर ने जिले में पुर्नगठित तहसील दुर्ग, धमधा, पाटन, बोरी, भिलाई-03 एवं अहिवारा नवीन तहसील के लिए पटवारी हल्का व राजस्व निरीक्षक मंडल का पुर्नगठन किया गया है। इसकी जानकारी तहसील कार्यालय से ली जा सकती है।

दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने अब पंद्रह दिन नहीं करना पड़ेगा इंतजार, मौके पर ही बनाने की होगी व्यवस्था

10 करोड़ रुपये की लागत से जिला अस्पताल में होगा सुविधाओं का विस्तार,
कॉर्पोरेट हॉस्पिटल की तरह मिलेंगी सुविधाएं,
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,
सर्जरी में हुई उपलब्धियों और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की प्रशंसा की

सरकारी विभागों और प्राइवेट कालेजों में लगाए जाएंगे ब्लड डोनेशन कैंप

दुर्ग / दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने अभी तक पंद्रह दिनों का समय लगता था । जिला अस्पताल में विशेषज्ञ रिपोर्ट देते थे और फिर प्रमाणपत्र बनने समाज कल्याण विभाग जाता था । अब समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी अस्पताल से ही प्रमाणपत्र जारी करेंगे । आज जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति को इससे सुविधा होगी। प्रमाणपत्र के लिए दो-तीन बार आने जाने में इन्हें काफी असुविधा होती है।

कलेक्टर ने अस्पताल के फार्मासिस्ट से दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में भी पूछा। उन्होंने कहा कि दवाओं की उपलब्धता बेहद जरूरी है। जिन दवाओं की ज्यादा माँग होती है उनके जल्दी समाप्त होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में दवाओं के डिमांड के आधार पर सूची बनाकर रख लें यदि शासन से आपूर्ति के पूर्व ही इनका स्टाक समाप्त हो जाए तो इन्हें स्थानीय स्तर से क्रय किया जा सकता है ताकि हर स्थिति में मरीज को दवा मिल पाए। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान दुर्ग निगम आयुक्त रोहित व्यास, सीएमएचओ डा. जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा, जीवनदीप समिति के पदाधिकारी दिलीप ठाकुर सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल बनेगा जिला अस्पताल, 10 करोड़ रुपये की लागत से होगा सुविधाओं का विस्तार- जिला अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने तथा इसे कारपोरेट हॉस्पिटल की तर्ज पर बनाने 10 करोड़ रुपये की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके चलते जिला अस्पताल सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल के रूप में तैयार होगा और मरीजों को बेहतरीन उपचार मिल सकेगा।

ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे- कलेक्टर ने ब्लड बैंक का निरीक्षण भी किया। यहां की व्यवस्था से उन्होंने संतुष्टि जाहिर की और स्टाफ की प्रशंसा की। कलेक्टर ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता के लिए नियमित रूप से कैंप लगाना जरूरी है। सेवाभावी लोग इनमें बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकारी विभागों में भी कैंप लगाए जाएंगे और महाविद्यालयों में भी कैंप लगेंगे।

गेट के पास दीवार पर पाई गई पीक, जुर्माना लगाने कहा- कलेक्टर ने साफसफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए हास्पिटल स्टाफ को कहा। अस्पताल के गेट के पास दीवारों में पीक दिखी। इस पर कलेक्टर ने सुरक्षाकर्मियों को कहा कि इस तरह की गतिविधि पाये जाने पर तुरंत सूचना हास्पिटल प्रबंधन को दें, इन पर जुर्माना लगाया जाएगा। बेडशीट बदलने की फ्रिक्वेंसी भी उन्होंने पूछी। उन्होंने कहा कि बेडशीड बदलने की आवृत्ति जल्दी जल्दी होनी चाहिए। अस्पताल ऐसा परिसर होता है जहां पूरी तरह से हाइजिन के मानक रखने होते हैं। इसे सुनिश्चित करें।

चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की प्रशंसा- कलेक्टर ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बीते महीनों में जिला अस्पताल में ऐसी जटिल सर्जरी हुई हैं जिन्हें महानगरों में ही किया जा सकता है। यह सबके आपके लगन और निष्ठा की वजह से हो पाया है। इस क्षेत्र में सर्वोत्तम काम करने वाले चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ का सम्मान भी किया जाएगा।

जिले के उपार्जन केंद्रों से 99 प्रतिशत हुआ धान का उठाव

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र्र कुमार मीणा ने खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिले के किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का उठाव उपार्जन केंद्रों से तेजी के साथ किया जा रहा हैं। जिले में स्थित 98 उपार्जन केंद्रों से 99.63 प्रतिशत धान का उठाव किया जा चुका है। किसानों से खरीदे गए 4 लाख 31 हजार 318 मीट्रिक टन धान में से 4 लाख 29 हजार 703 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका हैं। उपार्जन केंद्रों में केवल 1 हजार 616 मीट्रिक टन धान उठाव के लिए शेष है।

जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिलरों को अधिक संख्या में धान का उठाव तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएमओ ने बताया कि धान उपार्जन केंद्रों में धान जाम की स्थिति नहीं हैं। समय सीमा में केंद्रों से धान का उठाव कर लिया जाएगा। जिले में 1 लाख 4 हजार 967 किसानों ने पंजीयन कराया था जिसमें से 1 लाख 1 हजार 607 किसानों धान बेचा।

संग्रहण केंद्रों में धान प्राप्ति की प्रगति- अन्य जिलों से भण्डारण का लक्ष्य 45 हजार रखा गया है। जिनमें से 10799 को परिवहन का आदेश दिया गया है। 10723 केंद्रों में धान का संग्रहण किया गया है। 2574 का डीओ जारी किया गया है। वर्तमान में धान का उठाव नहीं किया गया है, 10723 उठाव हेतु शेष है।

जिले के उपार्जन केंद्रों में अन्य जिलों के मिलरों द्वारा उठाव- धान उठाव हेतु 27582 उपार्जन केंद्रों को डीओ जारी किया गया है। सभी केंद्रों के द्वारा धान उठाव कर लिया गया है। वर्तमान में शेष नहीं है। अन्य जिलों को मिलरों को धान उठाव हेतु 320520 को को डीओ जारी किया गया है। जिनमें से 316163 मिलरों के द्वारा धान का उठाव कर लिया गया है तथा 4357 मिलरों के द्वारा धान का उठाव नहीं किया गया है।

कुल चावल जमा – 4 लाख 99 हजार 8 मीट्रिक टन चावल का लक्ष्य रखा गया है, 7 लाख 42 हजार 89 मीट्रिक टन धान का लक्ष्य रखा गया है। 7 लाख 26 हजार 823 को डीओ जारी किया गया है, जिनमें से 7 लाख 18 हजार 283 मीट्रिक टन चावल का उठाव किया गया है। धान उठाव अनुसार अनुपातिक चावल 4 लाख 86 हजार 984 मीट्रिक टन चावल, जमा चावल 2 लाख 32 हजार 290 मीट्रिक टन, अनुपातिक चावल अनुसार जमा करने योग्य अनुसार शेष 2 लाख चौवन हजार 694 मीट्रिक टन टन जमा हुए।

41 पदोें के लिए रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 17 फरवरी को

दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा 17 फरवरी 2023 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नियोजक टंकेश्वरी मेटल पावडर प्रोडक्ट प्रा. लिमिटेड धमधा जिला दुर्ग द्वारा सुपरवाइजर के लिए 3 पद, मशीन आपरेटर के लिए 06 पद, केमिस्ट के लिए 05 पद, लेखापाल एवं स्टोर्स के लिए 2 पद रिक्त है। तथा म्यूरा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड हथखोज भिलाई द्वारा वेल्डर के लिए 10, फिटर के लिए 5, ग्राइंडर मैन के लिए 5, गैस कटर के लिए 5 पद रिक्त है।

कुल 41 पद रिक्त हैं। इच्छुक आवेदक 17 फरवरी 2023 को समय प्रातः 10ः30 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चैक में उपस्थित हो सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg पर देख सकते हैं।

आबकारी विभाग द्वारा 68.22 बल्क लीटर मदिरा जप्त किया गया

दुर्ग / कलेक्टर के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी, जिला-दुर्ग के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर 3 अलग-अलग प्रकरण कायम किया गया है। जिसमें ग्राम तरकोरी पोस्ट- धमधा, के अधिपत्य से 100 नग पाव (मात्रा 18 बल्क लीटर) विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की (मध्यप्रदेश निर्मित) जप्त कर प्रकरण कायम किया गया।

इसी प्रकार ग्राम तरकोरी पोस्ट- धमधा, के कब्जे से 74 नग पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की (मध्यप्रदेश निर्मित), 24 नग पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 17 नग पाव देशी मदिरा मसाला कुल 115 नग पाव ( कुल मात्रा 20.7 बल्क लीटर) जप्त कर प्रकरण कायम किया गया तथा एक अन्य प्रकरण में साकिन उम्दा मिलाई 3, थाना मिलाई 3 द्वारा उम्दा चरोदा मार्ग में नास्ते के ठेले में रखे 3 पेटी व 20 नग पाव कुल 164 नग पाव (मात्रा 29.52 बल्क लीटर) देशी मदिरा प्लेन जप्त कर प्रकरण कायम कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक दीपक कुमार ठाकुर, सुश्री नीलम स्वर्णकार, भुनेश्वर सिंह सेंगर व मुख्य आबकारी आरक्षक फागुराम टण्डन, भोजराम रत्नाकर, आरक्षक संदीप तिर्की, विजय वर्मा, चितेश्वरी ध्रुव अशोक वर्मा कार्यवाही दौरान उपस्थित रहें। विभाग द्वारा 14 से 15 फरवरी तक संयुक्त कार्यवाही कर कुल 03 प्रकरणों में 68.22 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई है।

शारीरिक समस्याओं के निराकरण हेतु 22 फरवरी को रविशंकर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन

दुर्ग / समाज कल्याण संचालनालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली शारीरिक समस्याओं का निराकरण करने हेतु संभाग स्तरीय (जिला-दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी को सम्मिलित कर) चिन्हांकन, मूल्यांकन एवं वितरण समारोह का आयोजन 22 फरवरी 2023 को रविशंकर स्टेडियम, मानस भवन के पास दुर्ग में किया जाएगा।

जिसमें वरिष्ठ नागरिकजनों का चिन्हांकन मूल्यांकन उपरान्त सहायक उपकरण छड़ी, चश्मा, कृत्रिम दांत (डेन्चर ) एवं व्हील चेयर आदि का प्रदाय किया जाएगा। जिसमें मंत्री श्रीमती अनीला भेड़िया मुख्य आतिथ्य एवं अन्य मंत्रीगण तथा जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा।

अधिक जानकारी व पंजीयन हेतु कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी जंतराम ठाकुर मो.न. 79877-43343 एवं अरूण कुमार वर्मा मो.न. 79749-63971 से संपर्क कर सकते है।

मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता

दुर्ग / ग्राम अमेरी पोस्ट जामगाॅंव (एम), तहसील पाटन, जिला दुर्ग निवासी स्व. निखिल कुमार गेन्ड्रे की तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके परिजन आवेदिका श्रीमती भोजबती पति पुष्कर कुमार गेन्ड्रे को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर दुर्ग द्वारा स्वीकृत की गई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button