chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मदुर्घटना

नशे में धुत 3 लोग ईंट भट्‌ठे के ऊपर सो गए, ठंड से बचने की कवायद में गई जान…

बलरामपुर जिले के ग्राम खजुरी में बीती रात ईंट भट्ठे के उपर सो रहे तीन ग्रामीणों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में जीजा-साला एवं उनका एक रिश्तेदार युवक शामिल है। उनके साथ सो रहा एक अन्य ग्रामीण रात को नीचे गिर गया था और दोबारा नहीं चढ़ा, जिससे उसकी जान बच गई। चारों रात को नशे की हालत में थे।

ठंड से बचने के लिए वे ईंट भट्ठे के उपर सो रहे थे। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडिशनल एसपी सुशील नायक ने बताया कि ग्राम पंचायत खजुरी अंतर्गत कोटपाली निवासी राजदेव ने अपनी भूमि पर स्वयं के उपयोग के लिए ईंट भट्ठा बनवाया था।

रविवार दोपहर को ईंट भट्ठे में आग लगाई गई थी। बीती रात को राजदेव, उसका जीजा बनवा चेरवा, रिश्तेदार छोटू चेरवा एवं गांव का ही युवक अजय चेरवा खाना खाने के बाद ईंट भट्ठे के पास सोने के लिए पहुंचे। वे ईंट भट्ठे के उपर सीढ़ी से चढ़कर पहुंचे और भट्ठे के चौड़े मेड़ में कंबल ओढ़कर सो गए। चारों नशे की हालत में थे।

रात को अजय चेरवा गर्मी लगने के बाद नशे की हालत में ही कंबल सहित 10 फुट नीचे गिर गया और नशा एवं नींद की हालत में वह उपर नहीं चढ़ पाया। वह भट्ठे के मेड़ के किनारे ही सो गया। वहीं भठ्ठे की मेड़ में सो रहे राजदेव, बनवा चेरवा, एवं छोटू की रात को दम घुटने से मौत हो गई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button