chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्मभिलाई

घुम घुकर अलग-अलग जगह से सायकल चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के कब्जे में…

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.02.2023 को दौरान टाउन पेट्रोलिंग अभियान कार्यवाही पर रवाना हुआ था कि अर्जुन नगर कैम्प-1 के पास जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति सायकल बेचने के फिराक में घुम रहा है की सूचना हमराह स्टाफ के रवाना होकर मुखबीर के बताये अनुसार उक्त व्यक्ति को रोककर पकड़े नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय बंजारे पिता गौकरण बंजारे उम्र 25 साल साकिन अर्जुन नगर केम्प 1 मिलाई थाना वैशाली नगर का रहने वाला बताया,

जिसके पास सायकल के कागजात पेश करने के संबंध में 91 जा.फो. का नोटिस दिया गया कागजात का नही होना बताया जो 03 माह पूर्व सुन्दर नगर गॉर्डन के पास करीबन सुबह 09 से 12 बजे के बीच में एक लेडिस सायकल चोरी कर घर में रखा तथा कुछ समय बाद दुबारा उसी जगह से एक रेंजर सायकल चोरी किया उसे भी अपने घर में रखा चोरी के 04-05 दिन बाद शांति नगर दशहरा मैदान गॉर्डन के पास से रेंजर सायकल को चोरी कर घर में छुपा कर रख दिया।

शांति नगर के चोरी के कुछ दिन बाद सुपेता लक्ष्मी मार्केट से लेडिस सायकल चोरी कर उसे भी घर में छुपा कर रखा था। 08-10 दिन बाद दुर्ग चोरसी शासकीय स्कूल के पास से अलग-अलग दिन 03 रेंजर सायकल चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखा था।

दुर्ग के अलग-अलग जगह दुर्ग अस्पताल के पास से लेडिस सायकल, तुचकी तालाब के पास से एवं शनिवरी बाजार सराफा लाईन के पास से एक-एक लेडिस सायकल चोरी कर अपने घर में रखा तथा चोरी करने के 06-07 दिन बाद वृंदानगर से जेंस रेंजर सायकल चोरी कर घर में ले जाकर रखा था। आरोपी द्वारा 05 लेडिस सायकल एवं 06 जैस सायकल कुल 11 सायकल जुमला किमती 33000/- को मुताबिक जाप्त पत्रक के जप्त कर वजह सबुत में लिया गया।

चोरी की सम्पत्ति आशंका होने पर से आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर इस्तगासा [क] [01/2023 धारा 41(1+4 ) जा०फी0 / 379 भादवि कायम कर ज्युडिशिल रिमांड लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना वैशाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक 1389 राजू सिंह, आरक्षक 1566 आवेश सिद्दकी, आरक्षक 344 विरेन्द्र यादव, आरक्षक नितेश पाण्डेय, आरक्षक 119 अजय गहलोत, आरक्षक 596 गगनदीप गिरी की सराहनीय भूमिका रही।

थाना- वैशाली नगर जिला -दुर्ग छ०ग०

धारा- 41(1+4 ) जाफौ0 / 379 भादवि

जप्त मशरूका विवरण- 05 नग लेडिस सायकल एवं 06 नग जेंस सायकल कुल 11 सायकल जुमला किमती 33000 /- रूपये

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button