छत्तीसगढ़रायपुर

भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के नरवा विकास कार्य को जाना….

पम्पार नाला की संरचनाओं और वनोपज प्रसंस्करण की प्रक्रिया देखी

रायपुर / इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में मिड एण्ड कैरियर ट्रेनिंग ले रहे भारतीय वन सेवा के अधिकारी छत्तीसगढ़ पहुंचे और यहां नरवा विकास सहित वनोपज से महिला समूहों के जीवन में आ रहे बदलाव को जाना। प्रशिक्षण में भाग ले रहे 30-35 अधिकारियों ने नरवा के पाठशाला के तहत धमतरी वनमण्डल के दक्षिण सिंगपुर परिक्षेत्र में कैम्पा योजना के अंतर्गत पम्पार नाला में किए गए नरवा विकास कार्य को देखा। योजना के तहत ढाई किलोमीटर में पम्पार नाला में नरवा उपचार का काम किया गया है। इसके लिए 16 विभिन्न संरचनाओं का निर्माण कराया गया है।

अधिकारियों ने दुगली परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुगली में स्वसहायता समूहों द्वारा लघु वनोपज से निर्मित विभिन्न उत्पादों के निर्माण एवं विक्रय की प्रक्रिया भी जानी। भ्रमण में मुख्य रूप से व्ही. श्रीनिवास राव (भा.व.से.) मुख्य कार्यपालन अधिकारी (कैम्पा), अमित कुमार सहायक प्राध्यापक इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून, मयंक पाण्डेय (भा.व.से.) वनमण्डलाधिकारी धमतरी, एस. एस. नाविक उप वनमण्डलाधिकारी बिरगुड़ी एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button