Kiara Advani Dulhan: शादी से पहले की रस्मों में बेहद खूबसूरत लगीं कियारा, गुलाबी ड्रेस में Leak हुई एक्ट्रेस की फोटो!

Kiara Sidharth Wedding Photo Leaked: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों ने एक साथ एक फिल्म में भी काम किया है. कियारा और सिद्धार्थ, अब फाइनली शादी कर रहे हैं और उनके रिश्तेदार-दोस्त, सभी लोग शादी अटेंड करने सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर पहुंच चुके हैं.
आज यानी 7 फरवरी, 2023 को सिद्धार्थ-कियारा की हल्दी है, फिर कुछ घंटों बाद फेरे और रात को एक छोटी रिसेप्शन पार्टी रखी गई है. इस बीच, एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जो कियारा की प्री-वेडिंग फंक्शन की बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि ये सूर्यगढ़ पैलेस से Leak हुई है…
शादी से पहले की रस्मों में बेहद खूबसूरत लगीं Kiara
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, सिद्धार्थ और कियारा के परिवार और दोस्त जैसलमेर पहुंच चुके हैं और शादी के पहले की रस्में शुरू भी हो चुकी हैं. नो फोन पॉलिसी और टाइट सिक्योरिटी के बीच भी कियारा की एक फोटो लीक (Leak) हो गई है जिसके लिए कहा जा रहा है कि ये फोटो कियारा-सिद्धार्थ के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की है
गुलाबी ड्रेस में Leak हुई एक्ट्रेस की फोटो!
आप देख सकते हैं, इस फोटो में कियारा अपनी फ्रेंड्स के साथ बैठी हुई हैं. कियारा ने गुलाबी रंग का कुर्ता और पैंट पहना हुआ है और बड़े झुमकों में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि जहां कई लोग इसे एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटो बता रहे हैं, ये दरअसल किसी और की शादी की फोटो है जिसमें कियारा के ऊपर दुल्हन कलीरे गिराने की रस्म कर रही है. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कियारा और सिद्धार्थ कब अपनी शादी की फोटोस को उनके साथ शेयर करेंगे; दूल्हा-दुल्हन के लिबास में वो कैसे लगेंगे!
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे