chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्म

दुष्कर्म के आरोपी ने की खुदकुशी: 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ आरोपी ने किया था रेप…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस तलाश ही रही थी कि गुरुवार को उसकी फांसी पर लटकी हुई लाश जंगल से मिली। मरवाही थाना क्षेत्र के निजी स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ आरोपी ने रेप किया था। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, मरवाही थाना क्षेत्र में 9वीं की छात्रा साइकिल से स्कूल आती-जाती थी।

ग्राम निमधा में रहने वाला ताम्रध्वज सिंह कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था और उससे छेड़छाड़ करता था। एक दिन मौका देखकर आरोपी ने छात्रा को रोका और उसके साथ रेप करके फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने मरवाही थाने में पहुंचकर आरोपी ताम्रध्वज सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया और उसकी तलाश में जुट गई। इधर आरोपी को मामला दर्ज होने की भनक लगते ही वो फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही रही थी कि गुरुवार को निमधा गांव से सटे जंगल में उसकी लाश फंसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button