chhattisgarhछत्तीसगढ़

ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने किए जाएंगे हरसंभव प्रयास: मंत्री गुरू रूद्रकुमार

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में ग्रामोद्योग को ग्रामीणों के जीवनयापन का प्रमुख जरिया बनाने और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने ग्रामोद्योग विभाग के बजट चर्चा में यह बातें कही। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 27 जनवरी को बजट चर्चा की जानी है।

जिसके तारतम्य में मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने ग्रामोद्योग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्ष 2023-24 के नवीन मदों में बजट प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें ग्रामोद्योग के रेशम, हाथकरघा, हस्तशिल्प विकास बोर्ड, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा माटीकला प्रभाग के बजट प्रस्ताव शामिल थे। इस अवसर पर ग्रामोद्योग सचिव एस. प्रकाश, संचालक ग्रामोद्योग अरूण प्रसाद पी., अपर संचालक रेशम डॉ. राजेश बघेल, संयुक्त संचालक हाथकरघा बी.पी. मनहर, माटीकला बोर्ड के अंसारी सहित अन्य अधिकारी  उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button