Bank Jobs 2023 : नेशनल हाउसिंग बैंक ने इकोनॉमिस्ट, ऑफिर्स और मैनेजमेंट जैसे पदों पर रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2023 है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन NHB की ऑफिशियल वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार, नेशनल हाउसिंग बैंक में डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, रीजनल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, चीफ इकोनॉमिस्ट, प्रोटोकॉल ऑफिसर के पदों पर कुल 35 वैकेंसी है.
Bank Jobs 2023 : वैकेंसी डिटेल
चीफ इकोनॉमिस्ट-1
प्रोटोकॉल ऑफिसर-2
जनरल मैनेजर (स्केल VII)-1
डिप्टी जनरल मैनेजर (स्केल VI)-2
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (स्केल V)-5
रीजनल मैनेजर (स्केल IV)-8
मैनेजर (स्केल III)-6
डिप्टी मैनेजर (स्केल III)-10
Bank Jobs 2023 : कितनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट मैनेजर (स्केल I)- ₹ 36000 – 1490/7 – 46430 – 1740/2 – 49910 – 1990/7-63840/-
रीजनल मैनेजर स्केल (IV)- ₹ 76010 – 2220/4 – 84890 – 2500/2 – 89890/-
डिप्टी जनरल मैनेजर (स्केल VI)- ₹ 104240 – 2970/4 – 116120/-
चीफ इकोनॉमिस्ट- पांच लाख रुपये प्रति माह
ऑफिसर फॉर सुपरविजन- एक लाख रुपये प्रति माह
प्रोटोकॉल ऑफिसर- 0.75 लाख प्रति माह
नेशनल हाउसिंग बैंक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे