chhattisgarhछत्तीसगढ़भिलाई

सुपेला पुलिस की अनोखी पहल “रूबरू“: उद्देश्य पुलिस व जनता के मध्य सीधा संपर्क…

भिलाई / ज्ञात हो कि दिनांक 18.01.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, डाॅ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला द्वारा दुर्ग पुलिस की ओर से अनोखी पहल “रूबरू“ का शुभारंभ किया गया।

“रूबरू“ का उद्देश्य पुलिस व आम जनता के मध्य सीधा जन संपर्क बनाना व उनके मन में पुलिस के प्रति बने भय व संकोच को दूर करना है। इस पहल को सफल बनाये जाने हेतु सुपेला थाना क्षेत्रांतर्गत के नगर/वार्डो को कुल 06 बीट में बांटा जाकर प्रत्येक बीट में पृथक-पृथक अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त कर “रूबरू“ के माध्यम से जनता के रूबरू होना उनकी छोटी-बडी शिकायतो का त्वरित निराकरण करना है।

इसी तारतम्य में रैश्ने आवास कोसानाला नेहरू नगर में जनता से सीधा संपर्क कर उनकी शिकायतो को सुना गया। साथ ही साथ शिकायतो का त्वरित निराकरण भी किया गया तथा नगरवासी काफी मात्रा में एकत्र होकर बढ-चढ कर हिस्सा ले रहे है तथा पुलिस सेवाओं का लाभ ले रहे है।

एैसे स्थान जहां पर असामाजिक तत्वो का उठना बैठना है, उन स्थानो पर नगरवासियों के साथ जाकर निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने हेतु योजना तैयार की गई है। जो जल्द ही क्रियान्वित होगा। “रूबरू“ कार्यक्रम के तहत सुपेला पुलिस की मुहिम लगातार जारी रहेगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button