थाना मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही, घर अंदर रखे सामानो एवं मारुती कार चोर गिरफ्तार, आरोपीगण न्यायिक रिमाण्ड में…

डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं बैंकर वैभव रमणलाल (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में चोरी के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश हेतु क्षेत्र में लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 11.01.2023 को प्रार्थी दिनेश भाकरे निवासी तितुरडीह द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना समय को उसके घर के पोर्च मे रखे वाहन S-PRESSO कार क्रमांक CG 07 BU 9526 तथा घर के अंदर रखे घरेलू उपयोग के सामानों को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर मे अपराध क्रमांक 23 / 2023 पारा 457, 380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस दौरान विवेचना के मुखबिर सुचना के आधार आरोपीगण अजय कुमार गाडा एवं आकाश यादव से चोरी के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो आरोपियों द्वारा अपने साथी अभिषेक जाल के साथ मिलकर प्रार्थी दिनेश भाकरे के मकान से मारुती S-PRESSO कार क्रमांक CG 07 BU 9526 तथा घर के अंदर रखे घरेलू उपयोग के सामानो एचएमटी कंपनी की हाथ घडी, पीतल का दो नग दीपक जलाने का स्टैण्ड, एल्युमिनियम का दीपक जलाने का स्टैण्ड, पीतल का नल को चोरी करना स्वीकार किये तथा आरोपीगण द्वारा बताया गया कि चोरी की उक्त कार को उनका साथी अभिषेक जाल बिक्री करने उड़ीसा ले गया था।
जहा खराब होने से लावारिस हालत में छोड़ दिया था उक्त चोरी की वाहन को थाना मोहन नगर पुलिस द्वारा उडिसा के थाना चोडम क्षेत्र से लावारिस हालत में बरामद किया गया है। आकाश यादव एवं अजय कुमार गाड़ा से चोरी गये उक्त घरेलु सामानो को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगण को विधिवत गिरफतार किया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजी गई तथा प्रकरण के फरार आरोपी अभिषेक जाल की पतासाजी जारी है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी मोहन नगर प्रधान आरक्षक मनीष अग्निहोत्री क्रमांक 1494 आरक्षक ओमप्रकाश क्रमांक 888, नवीन यादव क्रमांक 238, आसिफ रजा क्रमांक 925 की विशेष भूमिका रही।
अपराध क.- 23/2023
धारा- 457,380,34 भादवि
नाम आरोपी-
1. आकाश यादव पिता रविकांत यादव 22 साल साकिन रायजादा आटा चक्की हनुमान मंदिर के पास सिंथिया नगर दुर्ग, थाना मोहन नगर जिल
2. अजय कुमार गाड़ा पिता प्रकाश कुमार गाड़ा उम्र 20 साल साकिन न्यू आदर्श नगर चोपड़ा पैलेस के पास अटल आवास ब्लाक नंबर 53 चौकी पद्मनाभपुर जिला दुर्ग
जप्ती- S-PRESSO कार क्रमांक CG 07 BU 9526 कीमती लगभग 4,00,000/- रूपये (चार लाख रूपये ) तथा अन्य घरेलु सामान कीमती फुल 7200 रूपये
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे