chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्गदुर्घटना
सड़क पर पतंग उड़ाने से 5 वर्षीय बच्चे की जान खतरे में, मांझे से कटा बच्चे का गला…
दुर्ग / दरसल विकास अपने बेटे पार्थ जैन को लेकर दू पहिए वाहन से बाजार जा रहा था, इसी दौरान पतंग का मांझा पार्थ के गले में फसने से सांस की नली कट गई,, जिसे उपचार के लिए भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल उपचार के 3 दिन बाद पार्थ को वेंटिलेटर से बाहर निकला गया है,, और उसकी हालात पहले से बेहतर बताई जा रही है,, 5 वर्षीय पार्थ के पिता विकाश जैन ने शासन प्रशासन से ऐसे मांझे को बैन करने गुहार लगाई है,, ताकि किसी और के साथ ऐसी घटना न हो,,
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे