मेमोरी लॉस से लेकर ब्रेन फॉग तक, डायबिटीज से कई दिमागी बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा…
Diabetes Dangerous for Brain Health: डायबिटीज एक बेहद खतरनाक बिमारी है जो एक बार होने पर जीवनभर रहती है. बस इसे कुछ रूल्स को फॉलो करके कंट्रोल किया जा सकता है. आज से कुछ वर्षों पहले तक इसे बुजुर्गों की बीमारी के तौर पर जाना जाता था लेकिन तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान की वजह से इसका प्रसार तेजी से हुआ है.
अब बेहद कम उम्र के लोग भी इससे पीड़ित हो रहे हैं. डायबिटीज होने पर बेहद कड़ाई की जरूरत पड़ती है क्योंकि इससे न केवल हमारा शरीर प्रभावित होता है बल्कि इसका असर हमारे ब्रेन पर भी पड़ता है. डायबिटीज में हुए शोध से यह पता चलता है कि मधुमेह से जहां शरीर के दूसरे अंगों पर असर पड़ता है वहीं यह कुछ दीमागी बीमारी को भी ट्रिगर करता है.
रिपोर्ट के अनुसार डायबिटीज की वजह से याददाश्त कमजोर होने का भी खतरा बढ़ जाता है. अगर आप बेहद आसान सी चीजों को बार बार भूल जाते हैं तो हो सकता है कि आप डायबिटीज का शिकार हो. आइए जानते हैं कि आखिर डायबिटीज हमारे दिमाग को कैसे नुकसान पहुंचाती है…
भूलने की बीमारी: वैज्ञानिकों और हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो डायबिटीज की वजह से याददाश्त में बड़ा असर पड़ता है. टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों में 5 वर्षों के अंदर ही मेमोरी लॉस के लक्षण दिखने लगते हैं और साथ ही कुछ मामलों में बोलने पर भी दिक्कत होती है. इसका असर उन लोगों में ज्यादा होता है जिनकी उम्र अधिक होती है.
ब्रेन फॉग की समस्या: डायबिटीज की वजह से ब्रेन फॉग की समस्या भी बढ़ने लगती है. ब्रेन फॉग वह मेंटल कंडीशन है जिसमें हमारा दिमाग ठीक प्रकार से कंसंट्रेट नहीं कर पाता और हमारा मूड जल्दी जल्दी स्विंग करता है. इसके साथ ही चीजों को याद रखने में भी दिक्कत होती है.