chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्म

अंतर जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा, बिक्री करने के उद्देश्य से वाहन चोरी कर रखे थे अपने घरों में…

जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) वैभव बैंकर (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धिकी (रापुसे) के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, चौकी प्रभारी पद्मनाभपुर निरीक्षक राजीव तिवारी, चौकी प्रभारी अंजोरा उप निरीक्षक पवन देवांगन के नेतृत्व में एसीसीयू एवं चौकी की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि देषी मदिरा दुकान अंजोरा के पास कुछ लोग वाहन बिक्री हेतु ग्राहक की तलाष में लगे हुए है। कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटर सायकल पर सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया।

जो कि पूछताछ पर अपना नाम मोनु मानिकपुरी व जीवन महिलांग निवासी राजनांदगांव बताये, प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किन्तु सतत एवं निरंतर पूछताछ करने पर अपने पास रखे मोटर सायकल को राजनांदगांव से चोरी करना जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाष में घुमना बताये। जिससे आरोपियों के विरूद्ध मौके पर अपराध क्र 0/2023 धारा 41(1$4) जा.फौ./379 भादवि का पंजीबद्ध कर कार्यवाही चौकी अंजोरा से की गयी।

इसी प्रकार प्रार्थी आवेष हुसैन निवासी कसारीडीह ने चौकी पद्मनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 01.03.2022 को अपनी मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 05 एसी 2012 को राज बोरवेल्स रविषंकर स्टेडियम के पास दुर्ग में खड़ी किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर चौकी पद्मनाभपुर में अपराध क्रमांक 215/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि ग्राम खुरसीड़ीह बोरई निवासी संजू पवार अपने पास होण्डा साईन मोटर सायकल रखा हुआ है। जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाष कर रहा है कि सूचना पर ग्राम खुरसीड़ीह में संजू पवार को मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 एसी 2012 सहित घेराबंदी कर पकड़ा गया, वाहन के स्वामित्व के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देता रहा किन्तु तकनीकी आधार पर पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को तकरीबन 10 माह पूर्व रविषंकर स्टेडियम के पास से चोरी करना स्वीकार किया, जिसे पैसे की जरूरत होने से बेचने की फिराक में घुमना बताया।

जिससे आरोपी के कब्जे से उक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है। अग्रिम कार्यवाही चौकी पद्मनाभपुर से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक प्रदीप सिंह, खुर्रम बक्स, जगजीत सिंह, धीरेन्द्र यादव, नरेन्द्र सहारे, चित्रसेन साहू, शोभित सिन्हा, फारूख खान की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी-

01.मोनू मानिकपुरी पिता जानिक दास मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष निवासी सरकारी स्कूल के सामने शंकरपुर राजनांदगांव
02.जीवन महिलांग पिता दुर्गा प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी सतनामी बस्ती मोतीपुर राजनांदगांव
03.संजू पवार पिता स्व.भुरऊ पवार उम्र 24 वर्ष निवासी पारधी ड़ेरा खुरसीड़ीह थाना पुलगांव दुर्ग।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button