रायपुर- माटीकला बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री बालम चक्रधारी और सदस्यों ने आज राजधानी रायपुर स्थित बोर्ड कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया। श्री बालम के साथ नव नियुक्त सदस्य जांजगीर-चांपा की सुश्री पुनीता प्रजापति, दुर्ग के श्री खेलावन चक्रधारी, बस्तर के श्री सोनूराम नाग और रायपुर के श्री कृष्णा कुमार चक्रधारी ने भी अपना कार्यभार ग्रहण किया।
श्री बालम चक्रधारी ने माटी शिल्प से जुड़कर प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है। उनकी कला की अपनी एक अलग पहचान है। माटीशिल्प में उनकी रूचि और सक्रियता से बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में वे प्रभावी काम कर सकेंगे, जिससे जमीनी स्तर पर माटी शिल्प के कलाकारों को ऊपर उठाया जा सके और शासन की संचालित योजनाओं से कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर कुम्भकार समाज के पदाधिकारीगण सहित हाथकरघा विभाग एवं छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।