मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत बड़ा कदम…
केवल यही पता था कि भौतिक और रसायन तथा विज्ञान के अलावा और कुछ भी नहीं है। लेकिन विज्ञान का एक बड़ा अंग महापौर जी एवं आयुक्त रोहित व्यास सर ने हमे दिया। हमने सिर्फ खगोल शास्त्र के बारे में अध्ययन किया है, इनके बारे में केवल सुना है, लेकिन आज हम भिलाई के सेक्टर 6 आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में इसे देख ही नहीं समझ पा रहे है। पूरे जिले में यह मॉडल रूप में साबित हो रहा है।
सभी इसे देखने के लिए ललायित है। ब्रम्हांड, अंतरिक्ष, स्पेस, चांद, सूरज और तारे आदि के बारे में अब सारी जानकारी मिल पाएगी। अनेकों विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आदरणीय आयुक्त रोहित व्यास सर के इस अभिनव नवाचार का स्वागत है, जिले के शैक्षणिक विकास के लिए अहम साबित होगा। सर इस कार्य के लिए धन्यवाद के पात्र है। कृपया सभी से अनुरोध है कि इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें। ताकि हम एक नए ज्ञान की ओर आगे बढ़ सके।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे