Crimemadhya-pradeshअपराधजुर्ममध्यप्रदेश

प्रेम-प्रसंग में चली ताबड़तोड़ चाकू: प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोदा, हालत गंभीर…

धार। मध्य प्रदेश के धार के दिलावरा रोड पर एक युवक ने लड़की के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. इससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद इंदौर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि लखन परमार नाम का आरोपी युवक लड़की का पड़ोसी है.

दोनों के बीच प्रेस प्रसंग चल रहा था, लेकिन बीते 6 माह से लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था. इस बात से नाराज होकर आरोपी युवक ने लड़की के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि वह कमरे में सो रही थी, उसी दौरान बेटी के चीखने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद तुरंत बेटी के कमरे में गई तो पूरे कमरे में खून फैला था. चाकू से हमला करके आरोपी युवक मौके से भाग गया. इस घटना को लेकर धार के सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि कोतवाली थाने के क्षेत्र अंतर्गत दिलावरा रोड पर एक लड़की पर जानलेवा हमला हुआ है.

आरोपी लखन परमार ने उसके गले में चाकू से वार किया है. घायल लड़की को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. डॉक्टरों की टीम से लगातार बातचीत चल रही है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लड़की की हालत गंभीर है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button