क्या समाप्त होने जा रहा 10 महीने से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध? व्लादिमीर पुतिन ने की यह बड़ी पेशकश…

मॉस्को: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि रूस, यूक्रेन में युद्ध का अंत चाहता है और इसमें अनिवार्य रूप से एक कूटनीतिक समाधान शामिल होगा. पुतिन का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मेजबानी की और उनसे अमेरिका के समर्थन को जारी रखने और अटूट करने का वादा किया. पुतिन ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य सैन्य संघर्ष को जारी रखना नहीं है, बल्कि इसके विपरीत इस युद्ध को समाप्त करना है. हम इसे समाप्त करने का प्रयास करेंगे, और निश्चित रूप से यह जितनी जल्दी हो, उतना ही बेहतर होगा.’
रूस ने लगातार कहा है कि वह बातचीत के लिए खुला है, लेकिन यूक्रेन और उसके सहयोगी इसे मॉस्को की एक चाल के रूप में देख रहे हैं. उन्हें लगता है कि यूक्रेन के कई क्षेत्रों में हार के बाद रूस अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए कुछ समय चाहता है और इसीलिए बातचीत शुरू करने को आतुर है. यूक्रेन और उसके सहयोगियों को लगता है कि फिलहाल 10 महीने के इस युद्ध में कीव को बढ़त हासिल है, क्योंकि यूक्रेनी सेना ने अपने कई शहरों को रूसी सेना के कब्जे से छुड़ा लिया है और उसे पीछे ढकेलने में सफल रही है. आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन में सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और बर्फबारी के बीच युद्ध जारी रखना दोनों देशों के लिए बड़ी चुनौती है.
पुतिन ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने कई बार कहा है, शत्रुता की तीव्रता से अनुचित नुकसान होता है. सभी सशस्त्र संघर्ष किसी न किसी तरह समाप्त होते हैं, इनमें कूटनीतिक रास्ता या एक दूसरे से बातचीत का तरीका भी शामिल है. जल्दी या बाद में, संघर्ष की स्थिति में किसी एक पक्ष को आगे बढ़कर समझौता करना होता है. हमारा विरोध करने वालों को यह बात जितनी जल्दी समझ में आ जाए, उतना ही अच्छा है. हमने इस संभावना को कभी समाप्त नहीं किया था.’ रूस का कहना है कि यह यूक्रेन है जो बात करने से इनकार कर रहा है. वहीं, कीव का कहना है कि पहले रूस हमले रोके और अपने कब्जे वाले सभी यूक्रेनी क्षेत्रों को खाली करे, तब बातचीत होगी. पुतिन ने अमेरिका की पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम के महत्व को भी कम करके आंका. जो बाइडेन, जेलेंस्की को इसकी आपूर्ति करने के लिए सहमत हुए हैं.
पुतिन ने कहा कि रूस इसका मुकाबला करने का तरीका खोज लेगा. उन्होंने अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम को काफी पुराना बताते हुए कहा कि यह रूस के S-300 सिस्टम की तरह काम नहीं करता. व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ‘इसकी काट खोज ली जाएगी. रूस पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम को निष्प्रभावी करने में सक्षम होगा. तो जो लोग यह सिस्टम यूक्रेन को दे रहे हैं, वे इसे व्यर्थ कर रहे हैं. यह संघर्ष को सिर्फ लम्बा खींच रहा है, बस इतना ही है.’ पुतिन ने यह भी कहा कि पश्चिमी देशों द्वारा रूसी तेल पर प्राइस कैप लगाई गई है. यह युद्ध के वित्तपोषण की हमारी क्षमता को सीमित करने के लिए डिजाइन किया गया है, इससे रूसी अर्थव्यवस्था को नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ रूस की प्रतिक्रिया निर्धारित करने के लिए अगले सप्ताह की शुरुआत में एक डिक्री पर हस्ताक्षर करेंगे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे