भिलाई / दिनांक 13/04/2022 को सूचना कर्ता हरिकांत द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मनीष मिश्रा एवं साहिल महिलांग ने मेरा यश बैंक में खाता खुलवाया था जिसमें बड़ी रकम की लेन देन होने की ईमेल (मेसेज) आ रहा है जिसने यश बैंक मे जाकर पता किया तो उसी दिनांक में मनीष मिश्रा प्रार्थी के चेक से 3,85,000/ रू. आहरण होने पर पता चलने से बैंक वालों के साथ कैसे भुगतान कर दिये कहकर विवाद होने से थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर आरोपी मनीष मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है।
आरोपी साहिल महिलांग लम्बे समय से फरार था जिसे दिनांक 18/12/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया तथा रिमाण्ड मे जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी स्मृति नगर उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, आर. तुषार, आर. संजीव ओझा, आर. जय नारायण यादव, आर. लक्ष्मीनारायण, आर. विकास तिवारी का विशेष योगदान रहा।
नाम प्रार्थी- हरिकांत द्विवेदी पिता ओमप्रकाश द्विवेदी उम्र 24 वर्ष निवासी शांति नगर वैशाली नगर प्लाट नं. 182 स.नं. 02 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।
नाम आरोपी- 1. साहिल महिलांग पिता मदनलाल महिलांग उम्र 22 वर्ष साकिन ईडब्ल्यूएस 1806 हाउसिंग बोर्ड भिलाई जिला दुर्ग।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे