नेहरू आर्ट गैलरी में 7 कलाकारों की चित्रकला प्रदर्शनी उद्घाटित…
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग ने नगर सेवाएं विभाग के सहयोग से सिविक सेंटर, इंदिरा प्लेस में स्थापित नेहरू आर्ट गैलरी में 15 दिसम्बर, 2022 को इस्पात नगरी के सात कलाकारों द्वारा निर्मित चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (खदान) तपन सूत्रधार ने कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एम एम गद्रे और अन्य अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन करके किया।
तीन दिवसीय इस चित्रकला प्रदर्शनी में सुश्री ईवनी श्रीवल्ली, सुश्री एस जयलक्ष्मी, सुश्री निशा दास, सुश्री गंगा चक्रधारी, सुश्री आस्था अग्रवाल, सुश्री नंदिता राजश्री एवं ललित अग्रवाल द्वारा बनाए गए चित्रों की एक समूह प्रदर्शनी आयोजित है। इस प्रदर्शनी में कलाकारों द्वारा निर्मित 60 ऑयल पेंटिंग लगाई गई है।
इन पेंटिंग्स में प्रकृति, लैंडस्कैप, पोट्रेट और एब्सट्रैक्ट आर्टवर्क का सुंदर संयोजन किया गया है। प्रदर्शनी के चित्रों में रंगों का बेहतरीन संयोजन भी दिखलाई पड़ता है। यह प्रदर्शनी 15 से 17 दिसम्बर 2022 तक प्रतिदिन 5.30 से रात्रि 8.30 तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) एस वी नंदनवार, महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (कार्मिक) एच शेखर, महाप्रबंधक (एचआरडी) अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कलाकार, आर्ट्स क्लब भिलाई के पदाधिकारीगण और भारी संख्या में इस्पात नगरी के आम नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर सेल के पूर्व कार्यपालक निदेशक (कार्मिक) एवं शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस पी एस जग्गी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे