chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्म

तालाब में मिला अज्ञात युवक का शव, गले में धारदार हथियार के निशान, इलाके में मचा हड़कंप

धमतरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मकई तालाब में सुबह ग्रामीणों ने एक युवक की लाश देखी। जिससे इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके में पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकलवाया, तो देखा कि उसके गले में धारदार हथियार के निशान है। जिससे पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीएसपी शेरसिंह बंदे ने बताया कि मकई तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसको निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शव लगभग 2 से 3 दिन पुराना हो चुका है। शव सड़ गल गया है। गले में धारदार हथियार से रेतकर हत्या की गई है। प्रथम दृष्टया हत्या ही लग रहा है, जिसकी जांच हर पहलू पर की जा रही है।

इधर मकई तालाब से लगे मकेश्वर वार्ड में हड़कंप मच गया है। चर्चा हो रही है कि यह लाश किसका होगा। सायबर सेल प्रभारी नरेश बंजारे की टीम भी अपनी जांच शुरू कर दी है। आस पास लगे लगे सीसी टीवी भी चेक किया जा रहा है। ज्ञात हो कि अक्सर मकई तालाब के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। चौपाटी वाले भी कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने शव की शिनाख्ती का प्रयास कर रहे है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button