
GOVT JOBS: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स Ltd (SECL) ग्रेजुएट & डिप्लोमा अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर चुका है. जो कैंडिडेट्स ग्रेजुएट & डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के इच्छुक हैं वे जल्दी अप्लाई कर दें. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट नजदीक है. कैंडिडेट्स 19 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
जो कैंडिडेट्स मांगी गई एलिजिबिलिटी को पूरा करते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएट & डिप्लोमा अप्रेंटिस की कुल 1532 वैकेंसी हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 18 साल तय की हैं. अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग डिसिप्लीन में 4 साल की ग्रेजुएट डिग्री और 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
SECL Graduate Diploma Apprentice Recruitment 2022: 19 दिसंबर तक करें अप्लाई
अप्लाई करने के लिए www.mhrdnats.gov.in पर जाएं. यहां से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर अप्लाई करें. ईमेल/पोस्ट या किसी अन्य तरीके के किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. कैंडिडेट्स 19 दिसंर रात 12 बजे कर फॉर्म भर सकते हैं.
SECL Graduate Diploma Apprentice Recruitment 2022: सेलेक्शन क्राइटेरिया
बोर्ड ऑफ अपरेंटिस ट्रेनिंग, पश्चिमी क्षेत्र में एनएटीएस पोर्टल पर उम्मीदवारों के एनरोलमेंट की डेट के आधार पर उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. पहले एनरोल कैंडिडेट को हायर जगह दी जायेगी. समान श्रेणी में टाई-ऑन एनरोफमेंट की स्थिति में इंजीनियरिंग/डिफोमा करने की तिथि, इंजीनियरिंग रिंग/डिप्लोमा के अंकों का प्रतिशत एवं जन्म तिथि के आधार पर सेलेक्शन होगा. इन मानदंडों और आरक्षण के आधार पर प्रोवीजनल सेलेक्शन लिस्ट तैयार की जाएगी.
SECL Graduate Diploma Apprentice Recruitment 2022: इन राज्यों को प्राथमिकता
प्रोवीजनली सेलेक्टेड कैंडिडटे्स की सीनियोरिटी लिस्ट सेलेक्शन क्राइटेरिया के आधार पर तैयार होगी. पहली सूची (लेवल -1) में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश राज्यों के उम्मीदवार शामिल होंगे. दूसरी सूची (लेवल -2) अन्य राज्यों से संबंधित उम्मीदवारों की तैयार की जाएगी.
SECL Graduate Diploma Apprentice Recruitment 2022: सेलेक्शन लिस्ट
पहली सूची के उम्मीदवारों के बाद दूसरी सूची के उम्मीदवारों को अवसर मिलेगा. अनंतिम चयन सूची दिसंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में एसईसीएल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. डिटेल नोटिफिकेशन
यहां पढ़ें. Notification-SECL-Graduate-Apprenticeship
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे