अपराधछत्तीसगढ़भिलाई

भिलाई भट्टी पुलिस की महादेव आईडी के नाम पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही

दुर्ग / संक्षिप्त विवरण वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ते हुए महादेव आईडी के नाम से प्रचालित ऑनलाईन सट्टा अपराधों पर अंकुष लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय धु्रव तथा नगर पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था।

दिनांक 10/12/2022 को जरिये मुखबीर से टेलीफोन सूचना मिली कि कुछ लोग अपने पास रखे लैपटाप/टैबलेट/मोबाईल फोन के माध्यम से महादेव आईडी के नाम से प्रचालित ऑनलाईन सट्टा का खेल खिलाया जा रहा है, कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के तस्दीक कार्यवाही हेतु मौका पर पुलिस टीम को मुखबीर के बताये स्थान अम्बेडकर गार्डन सेक्टर 01 भिलाई पहुॅचा गया ।

जहॉ पर कुछ लोग गार्डन के एक किनारे में बैठे मिले जिन्हे हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घेराबंदी कर पकड़े पूछताछ करने पर अपना नाम

(1) निखिल मिश्रा पिता शैलेन्द्र मिश्रा उम्र 19 वर्ष पता मकान नं. ईडब्लूएस 1277, हाउसींग बोर्ड, थाना जामुल जिला दुर्ग

(2) विवेक शास्त्री पिता अंगद शास्त्री उम्र 21 वर्ष पता मकान नं. 210, सुंन्दर विहार कालोनी, थाना जामुल जिला दुर्ग

(3) अमित सिंह पिता कारेलाल सिंह उम्र 27 वर्ष पता केम्प 01, 18 नंबर रोड, उमा पब्लिक स्कूल पास, थाना वैषाली नगर जिला दुर्ग का होना बताया गया

निखिल मिश्रा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 19/10/2022 को हिमाचल प्रदेष के घनोटी जिला षिमला में गया, जहॉ पर दिनांक 22/10/2022 से होटल को प्रतिमाह 2.50 लाख रूपये की दर से किराये में लेकर अपने अन्य साथियांे के साथ महादेव आईडी के नाम से ऑनलाईन सट्टा का काम चलाया गया, महादेव आईडी के 01 ब्रांच में कुल 06 पैनल(साईट) चलाया जाता है, ब्रांच को कुल 04 व्यक्तियों के द्वारा चलाया जा रहा था।

विगत 01 माह में ऑनलाईन सट्टा के नाम पर कुल 30 लाख रूपये का टर्नआंेव्हर किया गया था। काम में नुकसान होने के कारण षिमला से वापस भिलाई आ गयें। अमित के द्वारा महादेव आईडी को खरीदने के लिए नागपुर के किसी एक व्यकित से 06 लाख रूपये में बातचीत हुयी, आईडी लेनदेन का बातचीत अमित एवं विवेक के साथ मिलकर किया गया था।

वर्तमान में महादेव आईडी ऑनलाईन सट्टा नामक जुआ खिलवा कर अवैध रूप से धन अर्जित करने के संबध में मेमोरेण्डम कथन दियें। आरोपी के बैंक खाता में हुए सभी ट्रांजेक्षन के संबध में संबधित बैंेक को पत्राचार किया गया है, उक्त आई.डी. के संबध में सायबर सेल भिलाई को जानकारी हेतु पत्राचार किया गया है।

उक्त मामला महादेव आई.डी. से संबधित होने से घटना में उपयोग किये गये 02 नग लैपटॉप, 01 नग टेबलेट, 05 नग मोबाईल, 02 नग एटीएम कार्ड, 01 चेकबुक को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रंमाक 161/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, सउनि नागेन्द्र बंछौर, आरक्षक अजय सिंह, मोहम्मद शफीक, राजेन्द्र बंसोड की उल्लेखनीय भूमिका रही।

नाम आरोपीगण –

(1) निखिल मिश्रा पिता शैलेन्द्र मिश्रा उम्र 19 वर्ष पता मकान नं. ईडब्लूएस 1277, हाउसींग बोर्ड, थाना जामुल जिला दुर्ग

(2) विवेक शास्त्री पिता अंगद शास्त्री उम्र 21 वर्ष पता मकान नं. 210, सुंन्दर विहार कालोनी, थाना जामुल जिला दुर्ग

(3) अमित सिंह पिता कारेलाल सिंह उम्र 27 वर्ष पता केम्प 01, 18 नंबर रोड, उमा पब्लिक स्कूल पास, थाना वैषाली नगर जिला दुर्ग

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button