chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्गराजनीति

आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग ग्रामीण में एमसीडी जीत का मनाया जश्न…

एमसीडी चुनाव की जीत की खुशी में आम आदमी पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचकर जीत का जश्न मनाया पटाखे फोड़े एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दिया संजीत विश्वकर्मा ने कहा कि जनता का जनादेश मिला हैं 15 साल बीजेपी ने एमसीडी में राज किया इसके बावजूद केन्द्र में बीजेपी शासन होने के बाद भी दिल्ली की जनता ने समझ लिया की विकास कार्य बीजेपी के बस की बात नही है इसलिए पूर्ण बहुमत से जनता ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी को सत्ता चलाने एवं मेयर बनाने का मौका दिया.

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता संजीत विश्वकर्मा, आभास लोनहारे, देवनारायण बघेल संतोष नाग, मोहसिन अहमद, केनिथ तांडी , मैरी जराल्डिन तांडी , जगदीश नागेश, मनहरण लाल साहू, रमेश कुमार विभार, शशि भूषण, नरेंद्र सोनवानी, परेश,रमेश कुमार देवांगन, कुलेश्वर प्रसाद देवांगन, असलम खान, बबलू कुर्रे,आशुतोष दीक्षित, हीरा देवी,मुख्तयार खान रूपा देवी, संगीता दत्ता, गीता मानिकपुरी, कुलेश्वरी, दुलारी बाई, सिवानी, लक्ष्मीबाई, पिंकी, जानकी, अंजनी,बुधंतीन, श्याम नागेश, प्रकाश हरपाल, डीकांत गिलहरे, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button