
बिलासपुर। प्रेमी की दूसरी लड़की से सगाई की भनक उसकी पूर्व प्रेमिका को हो गई। जिसके बाद होटल में चल रहे सगाई समाहरोह में पहुँच कर प्रेमिका ने जमकर हंगामा मचाया। हंगामा होता देख लोगो से मिली सूचना पर दो थानों की पुलिस व रक्षा टीम को बुला कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार तारबाहर थाना क्षेत्र के सीएमडी चौक में शिवा इन होटल है।
यहां दोपहर कुदुदंड निवासी युवक की सगाई समाहरोह की रस्में चल रही थी। लड़का बस लड़की को अंगूठी पहनाने ही वाला था कि तभी एक युवती हाथ मे पेट्रोल लेकर होटल पहुँच गई। और सगाई का विरोध करते हुए कहने लगी कि जिस लड़के की सगाई हो रही है। उससे मेरा प्रेम संबंध है और मै उसके बच्चे की मां बनने वाली हूं। युवक के किसी दूसरे लड़के से शादी करने पर आत्मदाह की चेतावनी लड़की देने लगी।
जिससे वहां हड़कंप मच गया। लोगो ने युवती को समझाइश देने की कोशिश की पर युवती नही मान रही थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर सिविल लाइन व तारबाहर थाने का बल मौके पर पहुँचा और युवती को समझाने का प्रयास किया। जिस पर युवती का कहना था कि मैं इस युवक के बच्चे की मां बनने वाली हूं। और हमारा केस अदालत में चल रहा है। जब तक अदालत का फैसला नही आ जाये तबतक युवक को कही अन्य शादी नही करनी चाहिए।
दरअसल मामला कुछ यूं है कि युवती ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने करने की एफआईआर सिविल लाइन थाना में दर्ज करवाई थी। जिसमे युवक जेल गया था और फिलहाल जमानत पर छूट कर आया है। युवक जेल से बाहर आकर दूसरी लड़की से शादी कर रहा था जहां पहुँच कर उसकी पूर्व प्रेमिका ने हंगामा मचाते हुए खुद को गर्भवती बता दिया। वह इस बात पर अड़ी थी कि जब तक अदालत का फैसला न आ जाये तब तक युवक कही अन्य सगाई या शादी न करें। जबकि युवक उससे शादी करना नही चाहता था। पुलिस टीम ने रक्षा टीम को भी मौके पर बुलवा लिया और किसी तरह युवती को समझाइश देकर रक्षा टीम के साथ भेजा।