अपराधछत्तीसगढ़

85 करोड़ की ठगी करने वाले फ्रॉड को छत्तीसगढ़ पुलिस ने दबोचा…

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले में 84 करोड़ 75 लाख की ठगी करने वाले आरोपी शशांक बी भापकर (33 वर्ष) को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसे गुरुवार को छत्तीसगढ़ लेकर आई। बलौदाबाजार पुलिस ने पुणे महाराष्ट्र में करीब 8 दिनों तक डेरा डालकर चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद लिमिटेड के डायरेक्टर शशांक बी भापकर ने विभिन्न समयावधि में निवेशकों की राशि को दोगुना करने का झांसा दिया था। चौकी लवन में चिटफंड कंपनी के खिलाफ 6 लाख 75 हजार 058 रुपए का FIR दर्ज किया गया था। कलेक्टर कार्यालय में पूरे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ कुल 21,684 आवेदन मिले थे। जिसमें 84 करोड़ 75 लाख 30 हजार 217 रुपए की रकम वापसी कराने की मांग की गई थी।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी पुणे की एक कॉलोनी में रहता है, लेकिन अपने नाम से उसने फ्लैट बुक नहीं कराया है। यहां तक आरोपी अपने निजी वाहन से भी आना-जाना नहीं करता था। वो बहुत सतर्क और हर जानकारी छिपाकर रह रहा था। यहां तक कि आरोपी शशांक हर दिन अलग-अलग मोबाइल और सिम का इस्तेमाल कर रहा था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने पुणे पुलिस से समन्वय स्थापित कर वहां डेरा डाल लिया।

आरोपी के फोटो को आसपास रहने वाले और कॉलोनी के गार्ड को दिखाकर कन्फर्म किया गया। टीम को पता चला कि आरोपी के बगल वाला फ्लैट खाली है। तब कॉलोनी में उस फ्लैट को पुलिस ने ले लिया और वेश बदलकर वहां रुक गई। उसी दौरान आरोपी के पते पर उसकी बहन के नाम पर पार्सल आया। उसे वहीं पर रोक लिया गया।

पार्सल वाले लड़के के मोबाइल को पुलिस ने अपने पास रख लिया और आरोपी के ड्राइवर को भी रोककर रखा। इन सबसे जानकारी पुख्ता होने पर स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी डायरेक्टर के घर में प्रवेश कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहां कोर्ट में पेश करने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर बलौदाबाजार की लवन चौकी लाया गया। यहां भी कोर्ट में पेश कर आरोपी की पुलिस कस्टडी ली गई है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button