chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़जुर्म

कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट: संपत्ति को लेकर हुआ विवाद; कुएं में फेंकी लाश

कोरबा। जिले के रजगामार गांव में संपत्ति विवाद को लेकर कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. मामले की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ 302 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि, मृतक बहादुर सिंह खेती किसानी का काम करता था. उसके तीन बेटे हैं.

तीनों में से मृतक का बड़ा बेटा अपने पिता से बंटवारा करने की बात कही. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. जिसके बाद उसने अपने पिता के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. आरोपी संजय ने लाश को छुपाने के लिए घर के कुए में ही फेंक दी और उसके ऊपर बाड़ी में रखे कचरा और झाड़ियों को काट कर डाल दिया.

वहीं घटना के बाद जब छोटा बेटा सिकंदर और घर के बांकी सदस्य खेती का काम करके वापस लौटे तो देखा कि, घर के दरवाजे के पास खून के छीटे थे. जिसे देखकर उन्हें लगा कि कोई घटना घटी है और उसने इसकी घटना तत्काल रजगामार चौकी पुलिस को दी. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

जांच के दौरान आरोपी संजय से पूछताछ की गई. तब आरोपी ने जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की बात कबूल की. चौकी प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि, मामले पर संज्ञान लिया गया और आगे जांच पड़ताल की गई. शव बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले को लेकर जानकारी हासिल हुई की संपत्ति विवाद को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button