छत्तीसगढ़दुर्ग

दुग्ध उत्पादन इकाई के रूप में भी गौठान को विकसित करने काम तेजी से, मोहंदी में भी पहुंची उच्च नस्ल की साहीवाल और गिर गाय

दुर्ग / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप गौठानों को दुग्ध उत्पादन की इकाई के रूप में भी विकसित करने और इस माध्यम से गौठान की आय बढ़ाने तथा स्व सहायता समूह की आय बढ़ाने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है। मोहलाई और चंदखुरी के पश्चात अब आज धमधा ब्लॉक के मोहंदी के गौठान में भी साहिवाल और गिर प्रजाति की गाय लाई गई है। गांव वालों ने गायों का स्वागत तिलक लगाकर पारंपरिक तरीके से किया। उल्लेखनीय है कि गिर और साहिवाल प्रजाति की गाय हर दिन लगभग 15 लीटर दूध देती है और इसके माध्यम से बड़ी आय की संभावनाएं बनती है।

मोहलाई और चंदखुरी में जहां गौठान में यह गाय दी गई है वहां हर दिन लगभग 15 सौ रुपए का दूध बेचा जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशाअनुरूप गौठान में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में गौठानों के लिए उच्च नस्ल की गाय मंगवाई जा रही है अभी 70 गौठानों में उच्च नस्ल की गाय चरणबद्ध रूप से आएंगी। मंशा यह है कि स्थानीय स्तर पर दूध की पर्याप्त उपलब्धता हो जाए जिससे पोषण का स्तर भी बढ़ेगा, साथ ही गौठान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। स्व सहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जनपद पंचायत के एडीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मोहंदी में जब उच्च नस्ल की गाय आई तब गांव में उत्सव का माहौल था। लोगों ने पारंपरिक तरीके से पूजा कर इन गायों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि उच्च नस्ल की गाय बड़ी काफी मात्रा में दूध देती है जिसकी वजह से पर्याप्त आय की संभावनाएं बनती है जिससे अन्य गौठान में भी समूह की महिलाएं उच्च नस्ल की गायों के माध्यम से दुग्ध उत्पादन का कार्य आरंभ करेंगी।

जनपद पंचायत सीईओ प्रकाश मेश्राम ने बताया कि सभी गौठान में जहां उच्च नस्ल की गाय मंगवाई जा रही है वहां नेपियर जैसे चारे की पर्याप्त उपलब्धता है। उल्लेखनीय है कि उच्च नस्ल की साहिवाल और गिर जैसी प्रजातियों के आने से ना केवल दूध उत्पादन गौठान में बढ़ेगा अपितु नस्ल संवर्धन की संभावनाएं भी बढ़ेगी और इससे गौठान आर्थिक इकाई के रूप में और भी मजबूत होंगे तथा स्वावलंबन की दिशा में और भी अग्रसर होंगे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button