छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

आईटीआई दुर्ग में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
दुर्ग / शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कुल 90 अभ्यार्थियों को शॉट-टर्म कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रिकल विंडर एवं असिसटेंट इलेक्ट्रीशियन व्यवसायों हेतु 30-30 सीटे आबंटित हैं। प्रतिदिन 4 घंटे अनुसार प्रशिक्षण कुल 400 घंटेे में पूर्ण किया जावेगा। इच्छुक आवेदक 30 नवंबर 2022 तक संस्था में आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन करावें।
संभाग स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता 25 नवबंर को
दुर्ग / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं मतदाता जागरूकता बढ़ाने हेतु उच्च शैक्षणिक संस्थानों में स्वीप कार्यक्रम के तहत राज्य के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों हेतु चार स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में संभाग स्तरीय अंतर जिला प्रतियोगिता 25 नवबंर 2022 को शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में आयोजन किया जाएगा। जिसमंे दुर्ग संभाग से कुल 15 प्रतिभागी जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहें है, शामिल होंगे। जिला स्तरीय अंतरमहाविद्यालय भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवबंर 2022 किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ मीना मान, स्वीप नोडल अधिकारी एवं शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय से सभी विभाग के प्रध्यापकगण सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता हेतु सूचना पृथक से जारी किया जाएगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला निर्वाचन विभाग से संपर्क कर सकते है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे